बाल विवाह एवं बाल श्रम को खत्म करने के लिए जागरूकता एवं हस्तक्षेप अभियान जारी
रीवा। जिले में एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के तहत जिले में बाल अधिकारों के लिए हस्तक्षेप एवं जागरूकता कार्यक्रम जिला एवं स्थानीय प्रशासन महिला एवं बाल विकास,पुलिस ग्राम पंचायत आदि के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत् जिले के पचास ग्राम पंचायतों में प्रमुख रूप से एवं पूरे जिले में बाल अधिकारों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से बाल विवाह एवं बाल यौन शौषण, बाल मजदूरी जैसे समस्यायों के बारे में खत्म करने के लिए ग्राम पंचायत, स्कूल,आँगनवाड़ी, जन समुदाय को जागरूक करने के साथ, उनका सहयोग लेते हुए गहन हस्तक्षेप अभियान चलाया जा रहा है।
सहयोगी संस्था अहिंसा वेलफेयर सोसाइटी रीवा के समन्वयक सुमित सिंह ने बताया कि बाल विवाह की जानकारी मिलते ही संस्था के द्वारा परिवार को समझाया जाता है एवं स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर अंडरटेकिंग भरवाया जाता है। इसी प्रकार से बाल श्रम संबंधी जानकारी संबधित विभाग से साझा करते हुए। कार्यवाही करने हेतु प्रयास किया जाता है। इस मुहिम में बालाधिकारो के लिए काम करने वाली संस्था समग्र जन चेतना विकास परिषद भी महती भूमिका निभा रही है। जिला समन्वयक ने समाज से अपील किया है कि बाल विवाह एवं बाल श्रम की जानकारी हमारे साथ 7974309106 साझा किया जा सकता है। साथ ही आशा वयक्त की है की जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन और समाज के सहयोग से आने वाले समय में पूर्ण रूप से हम सब बाल अधिकारों को सुरक्षित कर सकते है।