पॉक्सो अधिनियम, साइबर अपराध पर समेकित बाल संरक्षण योजना पर कार्यशाला संपन्न
रीवा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाऊंडेशन के सहयोग से पॉक्सो अधिनियम, साइबर अपराध पर समेकित बाल संरक्षण योजना पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बाल विवाह और बाल यौन शोषण मामले के मुद्दे को संबोधित करते हुए। कार्यशाला में बाल अधिकारों के बारे में बहुत सकारात्मक चर्चा की है। इसके अलावा आगामी विवाह सत्र में विशेष रूप से अक्षय तृतीया पर हस्तक्षेप के बारे में भी चर्चा की गई। जिसमें डीएलएसए सचिव एडीजे, आशीर्वाद भिलाला, मजिस्ट्रेट जेजेबी नीलिमा देवदत्त, जिला कानूनी अधिकारी अभय मिश्रा, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ममता सिंह, साथ ही सभी सीडब्ल्यूसी सदस्य, जेजेबी सदस्य डॉ मीनाक्षी मिश्रा, डब्ल्यूसीडी, समग्र जन चेतना विकाश परिषद से सुमित सिंह, पैरा लीगल कार्यकर्ता, एडवोकेट सहित समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें। यह एक काफी उपयोगी कार्यशाला रही। निश्चित ही इसका परिणाम बहुत सकारात्मक और फल पूर्ण होगा।