DAVV की 'ज्योति गर्ग' को कानून विषय पर मिली पीएचडी
![]() |
Jyoti Garg |
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की शोधार्थी ‘ज्योति गर्ग’ को कानून में पीएचडी अवार्ड हुई है। यह घोषणा हाल ही में डीएवीवी के पीएचडी प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. प्रकाश गढ़वाल ने की। ज्योति गर्ग ने अपना पीएचडी शोध कार्य “अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 की प्रभावशीलता का सामाजिक विधिक अध्ययन- इंदौर जिले के विशेष संदर्भ में)” विषय पर डॉ. निधि कुमार तिवारी के निर्देशन में पूरा किया है। उन्होने अपनी यह उपलब्धि माता-पिता को समर्पित की।
ज्योति गर्ग, मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के स्वतंत्र नगर निवासी श्री केदार स्वरूप गर्ग (Retd. G.M. Industry Department) व श्रीमति सगुन गर्ग की पुत्री हैं। उन्होंने अपनी यह उपलब्धि अपने माता-पिता को समर्पित की है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके सभी रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभचिंतको ने खुशी जताई है और उन्हें बधाई दी है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं।