अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता 17 से 25 जून 2023 तक जर्मनी के बर्लिन में 301 भारतीयों का दल भाग लेकर दिखाएगा अपना कौशल
दिव्यांग खिलाड़ियों को खेलों के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास: मल्लिका नड्डा
भोपाल। स्पेशल ओलंपिक्स भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्षा मल्लिका नड्डा ने राजधानी के टीटी नगर स्टेडियम में मशाल दौड़ (टॉर्च रन) आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि स्पेशल ओलंपिक्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता 17 से 25 जून 2023 तक जर्मनी के बर्लिन में आयोजित होने जा रही है। इसमें भारतवर्ष के 198 खिलाड़ी व 57 कोच एवं ऑफिशियल सहित 301 भारतीय दल भाग ले रहा है। मल्लिका नड्डा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की यह सोच रखें यदि मैं जीत न सकूं तो मुझे अपने प्रयासों में सफल होना है ।
उन्होंने कहा कि स्पेशल ओलंपिक्स भारत अपने दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ उन को एक समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करते हुए खेलों के माध्यम से इनके जीवन में परिवर्तन आए ऐसा हम सब लोग मिलकर प्रयास कर रहे हैं।
मल्लिका नड्डा के संबोधन के पश्चात प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मशाल दौड़ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाते हुए खिलाड़ियों को जर्मनी में आयोजित खेलों के महाकुंभ में सफल होकर लौटने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल, खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ,प्रेम सिंह पटेल, दीपांकर बनर्जी क्षेत्रीय निदेशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्य प्रदेश उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में श्रीमती नड्डा का भोपाल पहुंचने पर स्वागत सम्मान किया एवं साथ में आए प्रदेश के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
गौरतलब है कि, मल्लिका नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की धर्मपत्नी है और जबलपुर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय होकर परिषद के कार्यकर्ता के रूप में देशभर में काम किया है। इन दिनों वे दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए देशभर में सक्रिय हैं।