जयपुर से प्रकाशित मीडिया त्रैमासिक कम्युनिकेशन टुडे की ओर से "डिजिटल दुनिया में उभरता हुआ आभासी समाज :अवसर एवं चुनौतियां' (Emerging Virtual Society in Digital World : Opportunities and Challenges) विषय पर 25 मई (गुरुवार), 2023 को 81वां वेबिनार का आयोजन किया गया।
वेबिनार में राजस्थान विश्वविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ संतोष कुमार चारण ने लघु कथाओं और अपनी छोटी-छोटी कविताओं के माध्यम से इस आभासी दुनिया में व्यक्ति के अकेलेपन की ओर संकेत किया।
गवर्नमेंट आर्ट्स गर्ल्स कॉलेज, कोटा में समाजशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ ज्योति सिडाना ने आभासी दुनिया में बेहतर होते जीवन स्तर और जीवन शैली की ओर संकेत करते हुए कहा कि हम अब हम 'रिस्क सोसाइटी' की ओर जा रहे हैं जहां नई जनरेशन संदेशों को भेजने तक ही सीमित रह गई है । उनका मानना था कि पहले मनुष्य मशीन होता जा रहा था अब मशीन में भावनाएं खोजी जा रही हैं।
बेंगलुरु के क्रिस्तु जयंती कॉलेज मैं मीडिया विभाग में सहायक प्रोफ़ेसर सुश्री तुलिका ने आज की पीढ़ी को 'एटीएम जनरेशन' मानते हुए कहा कि हम सभी कैमरे की नजर में तो हैं लेकिन रिश्तों की नजर में नहीं है।
वेबिनार का संचालन करते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र के पूर्व अध्यक्ष तथा कम्युनिकेशन टुडे के संपादक डॉ संजीव भानावत ने विषय की पृष्ठभूमि स्पष्ट करते हुए कहा कि कंप्यूटर जनित मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने ऐसी आभासी दुनिया रच दी है जहां सूचनाओं का अंबार तो है लेकिन विचार समाप्त होता चला गया।
भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजेंद्र भाणावत ने सोशल मीडिया का उपयोग करने वालों के क्षमता वर्धन की ओर भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता महसूस की ताकि वे साइबर फ्रॉड से बचते हुए इनके उपयोग के प्रति विवेक भाव जागृत कर सकें। नई पीढ़ी को मूल्यों का कवच देने की आवश्यकता भी उन्होंने रेखांकित की।
हिसार की मीडिया एजुकेटर डॉ प्रज्ञा कौशिक ने डिजिटल सेफ्टी, डिजिटल बिहेवियर और डिजिटल वेलबिंग की बात की। पूना के शोधार्थी जय वीर ने भी व्हाट्सएप के उपयोग पर अपनी टिप्पणी की ।
वेबिनार श्रृंखला की आयोजन सचिव तथा शहीद मंगल पांडे पीजी गर्ल्स कॉलेज, मेरठ में अंग्रेजी की सहायक प्रोफेसर डॉ उषा साहनी ने सभी का आभार प्रकट किया। मेरठ की आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में मीडिया शिक्षक डॉ पृथ्वी सेंगर ने तकनीकी पक्ष संभाला।
CSK vs GT: 10वीं बार IPL के फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स, एक जीत दूर पांचवां खिताब
Challenge to Pt. Dhirendra Shastri : डायमंड कारोबारी का पंडित धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज