वन विभाग की टीम ने लाखों रुपए की प्रतिबंधित सलाई गोंद जप्त की
संवादाता: अंकुश मोरे
बुरहानपुर (म.प्र.)। घर में दबिश देकर वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित सलाई गोंद जप्त किया है जिसकी मार्केट कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।बुरहानपुर के मोमिनपुरा क्षेत्र में वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के रहने वाले अब्दुल लतीफ अपने घर से प्रतिबंधित सलाई गोंद का व्यापार कर रहा है।
जिसके बाद रविवार (14 मई) की सुबह अचानक वन विभाग की टीम ने गोंद व्यापारी अब्दुल लतीफ के घर का दरवाजा खटखटाया घर के लोगों ने देखा तो वे दंग रह गए, इतनी सुबह उनके घर पुलिस कैसे आई है? इसके बाद उन्होंने तुरंत व्यापारी अब्दुल लतीफ को बुलाया वन विभाग बुरहानपुर रेंजर एलएस सोलंकी ने अपनी टीम को घर में घुसने का आदेश दिया। जिसके बाद टीम घर में घुसी तो देखा कि घर के हॉल में सलाई गोंद के ढेर लगे हुए हैं पूंछने पर गोंद व्यापारी ने कहा कि मेरे पास उसका लाइसेंस है लेकिन बिना टीपी कांटे यह गोंद घर से खरीदा बेचा जा रहा था। जिस पर वन विभाग की टीम ने दबिश दी और करीब 07 कुंटल प्रतिबंधित सलाई गोंद तोल कर जप्त किया।
वन विभाग की टीम में बुरहानपुर रेंजर एनएस सोलंकी, वनरक्षक परमेंद्र महेंद्र, वनरक्षक राहुल तायडे, वनरक्षक सुनील उमरे, वनरक्षक अंतराल भारती, योगेश, ओंकार सवकारें वनरक्षक सुमित तोमर और दो महिलाएं वनरक्षक कविता दुबानी, वनरक्षक साधना सिंह शामिल थे।
कार्रवाई के दौरान गोल में पारी ने बताया कि, मेरे पास इसका लाइसेंस है और मैं नियम अनुसार ही खरीदी बिक्री करता हूं। वहीं इस कार्रवाई के दौरान गोंद की सफाई करने आई महिला अधिकारियों को देखकर भाग खड़ी हुई इस कार्रवाई को लेकर बुरहानपुर रेंजर एलएस सोलंकी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है जांच की जा रही है जांच मैं जो भी तथ्य सामने आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।