ऑस्ट्रेलिया के स्वामीनारायण मंदिर पर हमला, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लिखे आपत्तिजनक नारे
![]() |
source: social media |
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक बार फिर हिंदू मंदिर को खालिस्तानियों ने तोड़फोड़ की। आतंकियों ने शुक्रवार, 05 मई 2023 की सुबह सिडनी के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ‘मोदी को आतंकी घोषित करो’ जैसे आपत्तिजनक नारे लिखे और मंदिर के दरवाजे पर खालिस्तानी झंडा भी लटका दिया।
ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वामीनारायण मंदिर, सिडनी के रोजहिल इलाके में स्थित है। हर रोज की तरह श्रद्धालु जब पूजा करने के लिए मंदिर आए, तब उन्हें मंदिर की दीवार पर आपत्तिजनक नारे और दरवाजे पर खालिस्तानी झंडा लटका हुआ दिखाई दिया। खालिस्तानी ने मंदिर की दीवार पर काले रंग से ‘मोदी को आतंकी घोषित करो(BBC)’ लिखा था। स्थानीय निवासी सेजल पटेल ने मीडिया को बताया कि, सुबह जब वह मंदिर आईं तो उन्होंने देखा कि मंदिर की दीवारों पर नारे लिखे हैं। इसके बाद उन्होंने मंदिर प्रबंधन को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने इस घटना जानकारी न्यू साउथ वेल्स पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मामले की जाँच करने की बात कही जा रही है। बताते चलें कि इससे पहले भी कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया के हिंदू मंदिरों में इस तरह की आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया गया है। गौरतलब है कि, यह घटना ऐसे समय पर हुई है, प्रधानमंत्री मोदी 24 मई को क्वॉड शिखर सम्मेलन के लिए सिडनी जाने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया टुडे अखबार के मुताबिक, मंदिर अधिकारियों ने गेट पर एक खालिस्तानी झंडा भी लगा देख मंदिर ने बयान में कहा, हम रोजहिल में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थकों के भारत-विरोधी नारे लिखे जाने की घटना से बहुत आहत हैं। हम इस बात को लेकर और भी आहत हैं कि ऑस्ट्रेलिया में बीएपीएस मंदिरों को निशाना बनाया गया है। पिछले 23 साल से बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर स्थानीय समुदाय की पहचान रहा है और एक प्रमुख हिंदू मंदिर है, जो दुनिया भर के सभी बीएपीएस मंदिरों की तरह शांति-सद्भाव, समानता, निःस्वार्थ सेवा और सार्वभौमिक हिंदू मूल्यों का स्रोत है।'
पहले भी हो चुके हैं ऐसे वाकिये...
· ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और नारे लिखने की घटना नई नहीं है। जनवरी 2023 में 20 दिनों में खालिस्तानियों ने 03 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ करते हुए देश विरोधी और खालिस्तान समर्थक नारे लिखे थे। खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर में पहला हमला 12 जनवरी को किया था। यह हमला मेलबर्न के स्वामीनारायण मंदिर में हुआ था। मंदिर में तोड़फोड़ करने के बाद खालिस्तानियों ने मंदिर की दीवार पर ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’, ‘मोदी हिटलर है’ और ‘भिंडरावाले जिंदाबाद’ लिखे थे।
16 जनवरी 2023 को मेलबर्न के ही कैरम डाउन्स में स्थित ऐतिहासिक ‘श्री शिव विष्णु मंदिर’ पर हमला किया था। तोड़फोड़ के बाद, मंदिर की दीवारों पर ‘टारगेट मोदी (मोदी को बनाओ निशाना)’, ‘मोदी हिटलर’ और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लिखे गए थे।
22 जनवरी 2023 को मेलबर्न के ही अल्बर्ट पार्क इलाके में स्थित श्री राधा बल्लभ मंदिर /इस्कॉन मंदिर में हमला हुआ। हमले के बाद मंदिर की दीवारों में ‘खालिस्तान जिंदाबाद’, ‘हिन्दुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लिखे गए। इसके अलावा, खालिस्तानी आतंकी भिंडरवाले को शहीद बताते हुए भी नारा लिखा गया।
16 फरवरी 2023 को ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के उत्तरी उपनगर में स्थित काली माता मंदिर की एक महिला पुजारी को भारतीय गायक कन्हैया मित्तल का भजन कार्यक्रम आयोजित करने पर धमकी दी गई थी।
17 फरवरी 2023 को ब्रिस्बेन के गायत्री माता मंदिर के पुजारी को महाशिवरात्रि ना मनाने की चेतावनी दी गई थी। चेतावनी देने वाले शख्स ने खुद को खालिस्तानी बताया था और कहा था कि वह पाकिस्तान के लाहौर से फोन कर रहा है। फोन पर उसने कहा था, ‘यदि तुम महाशिवरात्रि मनाने की योजना बना रहे हो तो पुजारी से खालिस्तान का समर्थन करने के लिए कहो। तुमको अपने कार्यक्रम के दौरान पाँच बार ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाना है।‘
04 मार्च 2023 को ब्रिस्बेन के ‘लक्ष्मी नारायण मंदिर’ में खालिस्तानियों ने तोड़फोड़ की थी। तोड़फोड़ के दौरान बदमाशों ने मंदिर के पास दीवारों पर हिंदू विरोधी, भारत विरोधी और खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे थे।
मंदिरों पर हमलों का विरोध दर्ज करा चुके हैं, प्रधानमंत्री मोदी: हलांकि, मार्च में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस की भारत यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने उनके सामने हिंदू मंदिरों पर लगातार हमलों का मुद्दा उठाते हुए विरोध दर्ज कराने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीस ने मोदी को आश्वासन दिया था कि ऑस्ट्रेलिया धार्मिक स्थलों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा और ऐसी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार किसी भी शख्स पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बातचीत को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भी था कि, “मैंने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले की खबरें देखी हैं। मैंने पीएम अल्बनीज को इस बात से अवगत करा दिया है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई उनकी प्राथमिकता है।”
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त Barry O’Farrell ने भी मंदिरों में तोड़फोड़ की निंदा: ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल (Barry O’Farrell) ने अपने देश में मंदिरों में तोड़फोड़ की निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अल्बनीज ने मार्च में भारतीय प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया था कि हमारे सुरक्षा बल मंदिरों में तोड़फोड़ होने पर जिम्मेदार लोगों को पता लगाएंगे और उन पर मुकदमा चलाने के लिए हर संभव कार्रवाई करेंगे। उच्चायुक्त ने कहा, मुझे भरोसा है कि ऐसा हुआ होगा। साथ ही, विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर ऑस्ट्रेलिया में चरमपंथी खालिस्तानी समूहों द्वारा भारतीय समुदाय पर किए गए हमले की निंदा की। विदेश मंत्रालय ने स्थानीय अधिकारियों से मामले की जांच शुरू करने और अपराधियों को दंडित करने का आग्रह किया था।
fantasy love story : वो बारिश और यादें...