कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता "दक्षा" की मृत्यु
दक्षिण अफ्रीका से लाकर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क छोड़ी गई मादा चीता दक्षा की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कूनो नेशनल पार्क की मॉनिटरिंग दल को मादा चीता टीम घायल अवस्था में पाया गया। जिसके बाद पशु चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया किन्तु दोपहर में दक्षा चीता की दुखद मृत्यु हो गई। ज्ञातव्य है कि, दक्षा नाम की माता चीता को नामीबिया से लाया गया था। इसका पूर्व में नाम फिंडा था।यह है, मादा चीता 'दक्ष' की मौत का कारण
बताया जा रहा है कि मादा चीता 'दक्ष' के शरीर पर घाव के निशान पाए गए हैं और पहली नजर में यह मेल चीते के साथ हिंसक इन्टरेक्शन के दौरान हो सकता है। आशंका जताई जा रही है कि मेटिंग के दौरान मादा चीता दक्ष पर मेल चीते ने हमला किया होगा और उसे गंभीर चोट लगी हैं। नर कोयलिशन चीता द्वारा मेटिंग के दौरान मादा चीतों के साथ हिंसक व्यवहार सामान्य है। ऐसी स्थिति में निगरानी टीम द्वारा हस्तक्षेप की संभावना लगभग न के बराबर होती है।
पहले भी हो चुकी हैं मौतें
इससे पहले कूनो नेशनल पार्क में 23 अप्रैल को भी एक चीता 'उदय' की मौत हो गई थी। एक महीने में केएनपी में इस तरह की यह दूसरी घटना थी.इससे पहले नामीबियाई चीता 'साशा'
की 27 मार्च को गुर्दे की बीमारी के कारण मौत हो गई थी।
Thought: निष्पक्ष पत्रकारिता को नये आयामों की जरुरत !
The Kerla Story, MP में हुई Tax free, PM भी कर चुके हैं चर्चा