भोपाल। सूबे के सरकारी महाविद्यालयों में सेवा देने वाले महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों की सिहोर से चल रही पदयात्रा भोपाल के आउटर छोर हलालपुर बस स्टैंड में डेरा जमा लिया है।जिसमें हजारों की संख्या में अतिथि विद्वान शामिल हैं। सरकार की वादाखिलाफी एवं नियमितीकरण में हो रही देरी को लेकर अक्रोशित अतिथि विद्वानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सिहोर से भोपाल तक पदयात्रा कर सरकार को वादा याद दिलाने पदयात्रा कर रहे हैं। जैसा की विदित है कि विपक्ष में रहते हुए सूबे के मुखिया ख़ुद शिवराज सिंह चौहान सहित डॉ नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, वीडी शर्मा सहित कई भाजपा दिग्गज अतिथि विद्वानों से नियमितीकरण का वादा किया था। खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस में रहते अतिथि विद्वानों के लिए सड़क में उतर गए थे। इसी को लेकर अतिथि विद्वान सड़को पर अपनी आवाज उठा रहे हैं।
मीडिया प्रभारी डॉ आशीष पांडेय ने कहा कि, हमारी मांग सिर्फ़ एक ही है नियमितीकरण भविष्य सुरक्षित करे सरकार। जो विपक्ष में रहते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सभी भाजपा नेता मंत्री किए थे हम उनसे वही मांग रहे हैं। प्रदेश के सभी 5 हज़ार अतिथि विद्वान नीलम पार्क पहुचेंगे। मुख्यमंत्री नीलम पार्क में आकर अतिथि विद्वानों को नियमितीकरण कर अपना आशीर्वाद दें।शासन प्रशासन से विनम्र प्रार्थना 2 की एक व्यवस्थित नीति बनाकर मध्य प्रदेश के मूल निवासी महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित करें। सुबह 8 बजे से पदयात्रा नीलम पार्क के लिए होगी रवाना।
डॉ सपना श्रीवास्तव (सदस्य आंदोलन समिति) का कहना है कि लाड़ली महिला अतिथि विद्वान बहनें आज़ अपने भाई मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से नियमितीकरण की भीख मांगने आई हैं। बड़ा दिल करते हुए हमारे धरने नीलम पार्क में आकर नियमित कर उच्च शिक्षित सबसे ज्यादा शोषित महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों को अपना आशीर्वाद दें। लाड़ली बहने इंतजार करेंगी।