फिल्म:पॉलिटिकल ड्रामा
3.5/5
कलाकार : Jolene Kim, Lorna Duyn, Michael Fujioka
निर्देशक :Jin Suk Oh
K-Drama ने तो जैसे ठान लिया है कि धीरे-धीरे हर किसी के दिलों दिमाग पर कब्जा ही जमा लेना है। नेटफ्लिक्स की हालिया रिलीज सीरीज क्वीनमेकर को इसका जीता जागता सबूत कहें, तो गलत नहीं होगा। तो बिना देरी किए सीधे शब्दों में आपको इसका रिव्यू बता देते हैं। देखिए, वैसे तो हम आपको पहले ही बता देते हैं, अगर आपके अंदर भी राजनीति का कीड़ा सुगबुगाता है, तो आपको ये सीरीज जरूर देखनी चाहिए।
क्या है कहानी?
इस सीरीज की कहानी Hwang Do-hee के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि राजनीतिक मामलों की एक्सपर्ट है। वो इतनी पावरफुल और तेज है कि अपने दिमाग के बलबूते पूरी राजनीति की दुनिया में उथल-पुथल कर सकती है। वो एक ऐसी मजबूत फिक्सर हैं जो अपनी स्किल्स का यूज कर Oh Kyung-sook को अगले इलेक्शन के लिए तैयार करती है। ओह क्यूंग-सूक एक प्रोफेशनल वकील है। ह्वांग दो-ही क्यूंग-सूक को सियोल की नई मेयर बनाना चाहती हैं टक्कर में है Eunsung Group, जिसकी पकड़ कोरिया की हर बड़ी कंपनी और इंस्टीट्यूशन पर है। शहर पर एक तरह से उनका राज चलता है. लेकिन उनका जो कैंडिडेट है, वो एक बेहद क्रूर इंसान है, जिसे सिर्फ लोगों पर राज करना है। ह्वांग दो-ही इनके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, लेकिन उसके पीछे क्या मकसद है, वो ऐसा करना क्यों चाहती है, ये जानने के लिए आपको इस पूरी सीरीज को देखना होगा। क्योंकि ये ही इसका इंटरेस्टिंग पार्ट है और हमने कुछ बता दिया तो स्पॉइलर हो जाएगा।
क्यों देखें सीरीज?
इस सीरीज का मेन फोकस ही पॉलिटिकल ड्रामा है, ऐसे में हर एक सीन को बड़ी बारिकी से डाला गया है। लेकिन जैसा कि हमने आपको पहले ही कहा कि अगर आपको राजनीति में जरा भी इंटरेस्ट नहीं है, तो ये सीरीज आपके लिए नहीं है। क्वीनमेकर में पॉलिटिक्स से जुड़ी हर चीज को थोड़ा ड्रामाटिक टच देकर दिखाया गया है। सीरीज बखूबी बताती है कि राजनीति में जीत हासिल करने के लिए, या यूं कहें कि किसी को नीचा गिराने के लिए इंसान खुद कितना नीचे गिर जाता है। क्वीनमेकर में ड्रामा कूट-कूट कर डाला गया है। वहीं ये सीरीज कानूनी चीजों पर भी अपना फोकस रखती है, जो आपको काफी कुछ सिखा सकती है।
क्वीनमेकर में डिटेलिंग पर काफी ध्यान दिया गया है। ये एक वुमन सेंट्रिक सीरीज है, तो उनकी मजबूत शख्सियत को बखूबी शो किया गया है। कानूनी बातों से लेकर आपसी खींचतान को भी दमदार तरीके से दिखाया गया है. सीरीज कहीं भी अपनी स्टोरीलाइन से भटकती दिखाई नहीं देती है। पूरी कास्ट ने दमदार काम किया है। कोई भी आपको एक्स्ट्रा करता नहीं दिखता है। सीरीज का बीजीएम भी बेहद अच्छा है. सीरीज में काफी ट्विस्ट टर्न्स हैं, जिनमें कई प्रेडिक्टेबल भी हैं, लेकिन बोरिंग नहीं लगेगा।
क्यों ना देखें?
इस सीरीज की कहानी को देखने-समझने के लिए आपको अपने बिजी शेड्यूल का अच्छा खासा वक्त देने की जरूरत है। क्योंकि हर एक एपिसोड तकरीबन एक-एक घंटे का है। इस सीरीज की लंबाई इसका सबसे बड़ा वीक प्वाइंट है। क्योंकि इतने इंटेंस सीन्स लंबे समय तक लगातार स्क्रीन पर चिपक कर नहीं देख सकते, दिमाग भन्ना जाएगा। राजनीति की स्टोरीलाइन से हटकर जो कैरेक्टर्स की पर्सनल स्टोरीलाइन दिखाई गई है, वो थोड़ी बोर करती है। उसमें इंटरेस्टिंग कुछ नहीं है। वहीं दोनों फीमेल लीड के रोल को पर्सनल लेवल पर और ड्रामाटिक दिखाया जा सकता था, जो कि नहीं किया गया है।
हालांकि, नेटफ्लिक्स के बाकि सीरीज की तरह इसके हिंदी डब पर भी अच्छा खासा काम किया गया है। इस सीरीज में 12 एपिसोड्स हैं, तो थोड़ा-थोड़ा टाइम देकर, देखा जा सकता है. सीरीज को डायरेक्ट किया है- Jin Suk Oh ने, वहीं लीड कास्ट में Jolene Kim, Lorna Duyn, Michael Fujioka, Jin Kyung शामिल हैं. जाते जाते बता दें कि इसका दूसरा सीजन भी जल्द ही आएगा।