First Republic Bank: अमेरिका में एक और बैंक संकट का सामना कर रहा है। नियामक अब इसे अपने कब्जे में लेने की योजना बना रहे हैं। बैंक ने बीते सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे।
सिलिकॉन वैली बैंक (Sillicon Velly Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के धाराशाही होने के बाद अब अमेरिका का एक और बैंक गिरने की कगार पर है। इस बार फर्स्ट रिपब्लिक नामक बैंक (First Republic Bank) पर संकट के बादल गहराते नजर आ रहे हैं. खबरें आ रही हैं कि अमेरिकी रेग्युलेटर्स इसे अपने अधीन लेने वाले है। इसके बाद लगातार इसके शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई है। बैंक का शेयर केवल शुक्रवार को 43 प्रतिशत तक लुढ़ककर 3.51 डॉलर पर पहुंच गया हैं।