कमाई में सचिन तेंदुलकर अब भी सुपरहिट...जानिए कुल कितनी संपत्ति के हैं, मालिक
April 24, 2023
Sachin Tendulkar 50th Birthday
सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था. अब वे 50 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में तमाम बड़े रिकॉर्ड बनाने के साथ ही जमकर कमाई भी की है और अब संन्यास लेने के बाद भी वे हर महीने करोड़ों कमा रहे हैं।
भारत समेत दुनियाभर में जब भी क्रिकेट की बात होती है तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जिक्र हो ही जाता है. आखिर उन्होंने भारतीय क्रिकेट में जो भूमिका ननिभाई है, उसे भुलाया नहीं जा सकता. आज 24 अप्रैल 2023 को सचिन का बर्थडे है और वे अब 50 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने करियर में इतने रिकॉर्ड बनाए हैं कि क्रिकेट इतिहास में उनका नाम दर्ज है. भले ही वे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन कमाई के मामले में अभी भी आगे हैं. आइए जानते हैं कितनी है क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ, यह भी जानेंगे कि ब्रांड एंडोर्समेंट समेत अन्य जरियों से सचिन कितनी कमाई कर रहे हैं।
इतनी संपत्ति के मालिक हैं सचिन
महज 16 साल की उम्र में हाथों में बल्ला पकड़ने और फिर एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था. अब वे 50 साल के हो गए हैं. क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने जमकर कमाई की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपये है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब भी विज्ञापनों व अन्य जरियों से वह करोड़ों रुपये कमा रहे हैं।