एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधा रोपण कार्यक्रम
August 02, 2025
खण्डवा:- मध्य प्रदेश जन अभियान के उपाध्यक्ष मोहन नागर का प्रवास दिनांक 2 अगस्त 2025 को खंडवा जिले में हुआ। जिसमें एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधा रोपण कार्यक्रम एवं प्रस्फुटन समिति,नवांकुर समितियों,मेंटर्स एवम स्टूडेंट्स के साथ संवाद सह बैठक कार्यक्रम पर खण्डवा विकासखण्ड के अमलपुरा सेक्टर की पुनर्गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों से ग्राम विकास,वृन्दावन ग्राम,एक पेड़ माँ के नाम सहित परिषद की विभिन्न योजनाओं पर संवाद किया गया।
बैठक में सेक्टर की 25 ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों के साथ महन्त स्वरूपानंद,जनपद उपाध्यक्ष मदन तिरोले,अधिवक्ता समाजसेवी लेखक मुकेश मालाकार,अधिवक्ता देवेन्द्र यादव,अधिवक्ता नीलेश कौशल,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम फ़ूलमाली,जनपद सदस्य मगन वर्डे,सरपंच पवन पाटीदार,सरपंच अजय सिंह राठौर, समाजसेवी यशदीप चौरे,जिला समन्वयक जगदीश पटेल,विकासखंड समन्वयक राजकुमार मालाकार,विकासखंड छैगांव माखन मोहन जाट विकासखंड समन्वयक पुनासा ललित पंवार विकासखंड खालवा,अजय गुजरे विकासखण्ड समन्वयक पंधाना उपस्थित रहे। मेंटर्स आशीष पटेल,दिलावर सोनरीश,राहुल राठवे,जन अभियान के छात्र अधिवक्ता मंजू तवर अधिवक्ता, अधिवक्ता भानु प्रताप मौर्य,गौरव दफ्तरी,रामस्वरूप पाल,संदीप कटारे आदि उपस्थित रहे।