गुरुपूर्णिमा पर्व : श्री दादाजी एल जी सर्विस सेंटर द्वारा भंडारे का आयोजन
July 10, 2025
खण्डवा : - श्री धूनीवाले दादाजी दरबार में गुरु पूर्णिमा पर्व आते ही श्रद्धालुओं के स्वागत और सत्कार में शहर उमड़ पड़ा है। पर्व के दूसरे दिन गुरुवार को शहर में पग-पग पर भंडारों का सिलसिला जारी रहा। इस गुरु पर्व उत्सव पर श्री दादाजी एल जी सर्विस सेंटर द्वारा पूनमचंद गुप्ता कॉलेज के सामने भंडारे का आयोजन किया गया। जहाँ भंडारा प्रसादी के रूप में आलुबड़े भक्तों को प्रदान किये गए।
इस उपलक्ष्य में आयोजनकर्ता के रूप में नोटरी अधिवक्ता मुकेश मालाकार ओर रत्नेश सोलंकी रहे। साथ ही नव सृजन सेवा संस्थान के सदस्य संदीप कटारे, अमिता वास्कले,गौरव दफ़्तरी,शुभा शर्मा,कीर्ति नीलकंठ,संदीप बोंदड,मंजू तवर,रविन्द्र चौहान, निर्मला पटेल ओर दादाजी के भक्तगणो ने सहयोग प्रदान किया।