एमसीयू में प्रतिभा पर्व- 2024 आगाज़
इंटर कैम्पस प्रतियोगिता ‘प्रतिभा प्लस’ का होगा आयोजन
रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा कैम्पस में 26 फरवरी दिन सोमवार से सांस्कृतिक और खेलकूद के कार्यक्रम प्रतिभा 2024 का आगाज़ से हो रहा है। सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 19 प्रतियोगिताओं का आयोजन होग, जिसमें परिसर के समस्त विभागों के विद्यार्थी शिरकत करेंगे।
परिसर के अकादमिक प्रभारी डॉ. सूर्य प्रकाश का कहना है कि 07 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 19 प्रकार की विधाओं का आयोजन किया गया है। हर दिन चार से पांच विधाओं का अयोजन होगा। प्रथम दिन रंगोली, वाद-विवाद, स्वरचित काव्यपाठ, फीचर लेखन। दूसरे दिन फोटोग्राफी, तात्कालिक भाषण, वेबसाइट डिजाइन, निबंध लेखन, कार्टन निर्माण। तीसरे दिन पोस्टर निर्माण, रेडिया फीचर निर्माण, क्विज़, पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन, मोबाइल शॉर्ट फिल्म निर्माण। चौथे दिन अभिनय, गायन और नृत्य की प्रतियोगितायें होंगी। वही पांचवे और छटवे दिन खेलकूद की प्रतियोगितायें आयोजित होगी।
इस वर्ष का प्रतिभा पर्व इसलिए खास हैं क्योंकि इस बार माननीय कुलगुरू प्रोफेसर केजी सुरेश के मार्गदर्शन में इंटर कैम्पस प्रतिस्पर्धा ‘प्रतिभा प्लस’ का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें विश्वविद्यालयों से सभी परिसरों के विजेता प्रतिभागाी भोपाल स्थित परिसर में अपना हुनर दिखायेंगे।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों डॉ. सूर्य प्रकाश ने सभी प्रतिभागियों को श्रेष्ठतम प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी हैं।