MCU Rewa में विश्व रेडियो दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा
निर्मित ऑडियो कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति
रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में विश्व रेडियो दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने विविध प्रकार के ऑडियो कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
परिसर के अकादमिक प्रभारी डॉ सूर्य प्रकाश ने कहा कि आज मनोरंजन के अनेक माध्यम हमारे बीच मौजूद हैं फिर भी रेडियो ने अपनी अहमियत बरकरार रखी है। अब रेडियो हर मोबाइल उपभोक्ता के हाथ में है जो चौबीसों घंटे हमें अपनी सेवाएं दे रहा है। आज भी रेडियो के क्षेत्र में अनेक संभावनायें हैं जिसमें एक अच्छा कैरियर बनाना जा सकता है।
इसी कड़ी में डॉ. ब्रजेश पांडे ने आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले विविध कार्यक्रमों के बारे में विद्यार्थियों को बताते हुए रेडियो पुराने स्पर्णिम इतिहास को याद किया।
इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका तान्या गुप्ता और सुमन मिश्रा ने और आभार डॉ. रुचि सिंह बघेल ने माना। इस अवसर पर परिसर के शिक्षक श्री कपिल देव प्रजापति, डॉ. आलोक कुमार पाण्डेय, श्री हर्ष तोमर, डॉ विनोद दुबे,नीरज तिवारी, डॉ सुनीत तिवारी, श्री जयप्रकाश पटेल, श्री तरूण त्रिपाठी, श्री प्रदीप शुक्ला, डॉ. वंदना तिवारी, अपर्णा गोस्वामी के साथ ही समस्त कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद थे।