मानसिक स्वास्थ्य - को लेकर चलाया गया जागरूकता आभियान
रीवा। तनाव व चिंता हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर अत्यधिक प्रभाव डालते हैं जिसके कारण व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है व इस कठिनाई से बचने के लिए व्यक्ति को अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी का होना अति आवश्यक है। इसी उद्देश्य के साथ समग्र जन चेतना विकाश परिषद रीवा द्वारा आदित्य बिरला एज्युकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित एम पावर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य पर सामान्य जानकारी प्रदान की जा रही है। मानसिक अवस्था में बदलाव को लेकर प्राथमिक उपचार, परामर्श व थैरेपी इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही एम पावर द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन 1800120820050 जो भी 24 गुणा 17 घंटे उपलब्ध रहेगी एवं एम पावर के एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्रदान की गई।