एमसीयू में हिन्दी दिवस पर हुआ विभिन्न विषयों पर नाट्य मंचन
रीवा। हिन्दी दिवस के अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में नाट्य मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता, जनसंचार एवं कम्प्यूटर अनुप्रयोग के विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने अपने अभिन्य का जौहर दिखाया।
हिन्दी दिवस के कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती और दादा पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा पर
माल्यार्पण और दीपप्रज्ज्लन के साथ हुआ। हिन्दी दिवस के इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर
के ऑडिटोरियम में कुल नौ नाटकों का विभिन्न विषयों पर मंचन किया गया। जिसमें ...
एमए जनसंचार तृतीय
वर्ष के विद्यार्थियों ने ‘राम की शक्ति पूजा’ विषय पर नाटक मंचन किया। इसमें
निर्देशन एवं पटकथा.अखण्ड प्रताप सिंह ने किया व साक्षी त्रिपाठी, उत्कर्ष मिश्रा,
श्रेया ओझा, सोनाली सिंह, संजय द्विवेदी, गोल्डी राय, विनय केशरवानी, अंकित, मनीष कुमार,
रूबी शुक्ला, शिवम
द्विवेदी विकास दुबे आदि विद्यार्थियों ने अभिनय किया।
एमए जनसंचार प्रथम
सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने ‘हिन्दी बीमार है’ विषय पर नाटक मंचन किया। इसमें
दीक्षा राय, स्नेहा तिवारी, ओंकार सिंह, नितिन सिंह, प्रिंस तिवारी,
आशुतोष, सत्येन्द्र गिरी, अभिषेक शुक्ला और शिवम द्विवेदी ने अभिनय किया।
बीए जनसंचार द्वितीय
वर्ष के विद्यार्थियों ने ‘रीड़ की हड्डी’ विषय पर नाटक मंचन किया। इसमें
अशित प्रकाश (कथावाचक), रचनाभारती परौहा, आदर्श चौबे (पटकथा लेखन) कृष्णा मेहता,
अनामिका सेन, नरेद्र विश्वकर्मा, अमन कुमार द्विवेदी, ध्रुव सोनी आदि
विद्यार्थियों ने अभिनय किया।
बीए जनसंचार तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने ‘देवदास’ विषय पर नाटक मंचन किया। इसमें आकाश अग्निहोत्री, अंकुर अग्निहोत्री, जैनब हुसैन, मुस्कान गुप्ता, दिव्यांशी, शफीक, शीतल, अभिषेक साहूकार, शीतल आदि विद्यार्थियों ने अभिनय किया।
बीसीए तृतीय वर्ष के
विद्यार्थियों ने ‘सच्ची घटना’ विषय पर नाटक मंचन किया। इसमें
दयानंद पटेल, प्रशांत द्विवेदी, वंशिका कुशवाह, ज्योति विश्वकर्मा, दीपक गुप्ता, शुभांगी द्विवेदी आदि विद्यार्थियों ने अभिनय
किया।
बीसीए प्रथम वर्ष के
विद्यार्थियों ने ‘हिन्दी भाषा की पहचान’ विषय पर रूपक का मंचन किया। इस रूपक में
दीपिका मिश्रा, मंशी सिंह, प्रभा कुशवाहा, कृति मिश्रा, महक सिंह, श्रेया तिवारी,
सुजल, अभिषेक जयसवाल, मो ईशा सिद्दीकी, अंबर सिंह, निखिल मिश्रा, प्रशांत शुक्ला,
दीपांशु रावत आदि विद्यार्थियों ने अभिनय किया।
पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने ‘शिक्षा का महत्व’ इस रूपक में संजय यादव, सचिन सिंह, अरशद अंशारी, नितिन मिश्रा, गिरीश बढ़ई, प्रशांत शुक्ला आदि विद्यार्थियों ने अभिनय किया। इसके अलावा इस मौके पर विद्यार्थी काजल पांडे और उत्कर्ष राय ने काव्य पाठ भी प्रस्तुत किया
इस अवसर पर परिसर के
अकादमिक प्रभारी डॉ. सूर्यप्रकाश जी ने हिन्दी दिवस की बधाई देते हुए सभी
विद्यार्थियों के नाट्य अभिनय की सराहना की और कहा कि हमें हिन्दी भाषा के
इस्तेमाल से परहेज नहीं करना चाहिए। वहीं प्रशासनिक प्रभारी डॉ. ब्रजेन्द्र शुक्ला
ने कहा कि हिन्दी को अक्सर लोग बीमार भाषा कहते यथार्थ में ऐसा नहीं है। हमें
जितना समृद्ध साहित्य हिन्दी भाषा में मिलता हैं वह दुनिया की किसी अन्य भाषा मे
नहीं मिलता न ही किसी अन्य भाषा में सृजित करा जा सकता है। हमें हिन्दी को पूर्ण
मनोभाव से अपनाने की आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम में अंत में निर्णायक के बतौर उपस्थित वरिष्ठ रंगकर्मी श्री राजेन्द्र सोनी और श्री राजेन्द्र सक्सेना प्रतियोगिता ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर ‘देवदास’ नाटक को प्रथम, ‘भरत चरित्र’ नाटक को द्वितीय और ‘राम की शक्ति पूजा’ को तृतीय स्थान घोषित किया और विजेता दल को ट्रॉफी से पुरस्कृत किया।
हिन्दी दिवस के इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नेहा विश्वकर्मा ने किया व आधार डॉ. सुनीत तिवारी ने व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षक कपिलदेव प्रजापति, विनोद दुबे, कुष्णकुमार सक्सेना, जयप्रकाश पटेल, तरूण त्रिपाठी, राकेश यंगल, प्रदीप शुक्ला, हर्ष तोमर, नीरज तिवारी, डॉ. आलोक पाण्डेय, कैलाश जी, सुश्री तान्या गुप्ता, सुमन मिश्रा, वंदना तिवारी, अंजली श्रीवास्तव के अलावा जनसंचार, पत्रकारिता एवं कम्प्यूटर अनुप्रयोग के समस्त विद्यार्थी मौजूद थे।