MCU छात्रा गौरी सोलंकी पार्लियामेंट में हुई सम्मानित
रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर से जनसंचार विषय में स्नातक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही छात्रा गौरी सोलंकी को "मिनिस्ट्री ऑफ़ पार्लियामेंट अफेयर्स" द्वारा सम्मानित किया गया।
गौरी को यह सम्मान केंद्रीय विद्यालयों की "राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता" में बेहतर प्रदर्शन हेतु 1 सितंबर 2023 को प्रदान किया गया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सम्मान स्वरूप गौरी को संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रधानमंत्री संग्रहालय की ओर से प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त हुआ। सम्मान प्राप्त कर गौरी ने विश्वविद्यालय परिसर पर अकादमिक प्रभारी डॉ सूर्य प्रकाश जी द्वारा सम्मानित करते हुए कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि आप इस विश्वविद्यालय की विद्यार्थी हैं, आप सदैव आगे बढ़ते रहिए और नित नए आयाम स्थापित करते रहिए। वहीं उनके कक्षा समन्वयक शिक्षक श्री हर्ष तोमर ने भी गौरी को उनकी इस गौरवमयी उपलब्धि हेतु बधाई दी।
ज्ञातव्य है कि गौरी सोलंकी राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली हैं। इनकी बारहवीं तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से आर्ट्स में हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के लिए गौरी ने काफ़ी संघर्ष किया और कई चरण पार कर विजेता बनकर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की। इस अवसर गौरी को उनके परिवारजनों समेत विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों व साथी विद्यार्थियों ने बधाईयां दी हैं।