एमसीयू में सत्रारंभ कार्यक्रम हुआ आयोजित, प्रतिभा 2023 पुरूस्कार हुए वितरित
व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में उन्मुखीकरण Orientation कार्यक्रम और प्रतिभा 2023 के पुरूस्कार वितरण का अयोजन किया गया। कार्यक्रम मे बतौर अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति मौजूद थे, कुलसचिव व अकादमिक मेंटर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रतिभा 2023 के पुरूस्कार वितरण के अलावा विद्यार्थियों को फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया साथ ही इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ.) केजी सुरेश ने अपने उद्बोधन में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का अभिनंदन करते कहा कि आज की परिवेश में मल्टीटास्किंग की आवश्यकता है, उन्होंने छात्रों को मल्टीटास्कर होने की सीख दी। छात्रों को उन्होंने रीवा परिसर में शीघ्र ही सामुदायिक रेडियो, टीवी चैनल के आरंभ होने की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होनें परिसर में अंशकालीन और सांध्यकालीन पाठ्यक्रम को आरंभ करने की बात भी कही। उन्होने बालिका छात्रावास के निर्माण की अवश्यकता पर भी बल दिया।
कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रैक्टिकल क्लासेस और पूरी मेहनत व लगन से पढाई करने की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को परिवार, समाज व देश हित में कार्य करने की सीख दी। कुलसचिव ने प्रवेशित छात्रों का आगामी भविष्य के लिए उत्साह वर्धन किया।
विश्वविद्यालय के अकादमिक मेंटर डॉ. मणिकंठन नायर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, विद्यार्थियों का प्राथमिक कर्तव्य अच्छा नागरिक बनना है। उन्होंने छात्रों का अभिनंदन करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया तथा उन्हें लक्ष्य निर्धारित करने की भी सलाह दी। उन्होंने भविष्य में रीवा कैंपस में प्लेसमेंट सेल के निर्माण की बात कही।
ज्ञातव्य है कि कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती और माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ आरंभ हुआ। विश्वविद्यालय परिसर के अकादमिक प्रभारी डॉ. सूर्य प्रकाश ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को स्वागत करते हुए बताया कि, वर्तमान में रीवा परिसर में 400 विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्यनरत हैं। संस्थान के विद्यार्थी प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नीरज तिवारी, हर्ष तोमर व डॉ. आलोक पाण्डेय ने किया वहीं आभार डॉ. सदीप भट्ट और कपिल देव प्रजापति ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में रीवा के तहसीलदार सतीश कुमार शुक्ला एवं एसडीएम अनुराग तिवारी के साथ विश्वविद्यालय के उप कलसचिव दीपेन्द्र बघेल, प्रशासनिक प्रभारी डॉ. बृजेन्द्र शक्ल, शिक्षक विनोद दुबे, कुष्णकुमार सक्सेना, जयप्रकाश पटेल, तरूण त्रिपाठी, राकेश यंगल, प्रदीप शुक्ला, कैलाश जी, सुश्री तान्या गुप्ता, सुमन मिश्रा, वंदना तिवारी के अलावा जनसंचार, पत्रकारिता एवं कम्प्यूटर अनुप्रयोग के विद्यार्थी मौजूद थे।
इस अवसर पर कुलपति महोदय ने मीडिया को संबोधित करते हुए आगामी 20 सितंबर को सुबह 10 बजे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर का लोकार्पण की सूचना दी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्चुअली रूप से जुड़े रहेंगे। पूर्व में यह परिसर शिल्पी प्लाजा में संचालित हो रहा था। नए भवन में क्लारूमए ऑडिटोरियम, सेमिनार हॉल, कॉन्फ्रेंस रूम, अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब, अतिथि गृह पुस्तकालय जैसी सुविधाएं हैं। जबकि कम्यनिटी रेडियो, टीवी स्टूडियो और स्टूडेंट सेंटर बन कर तैयार है। उन्होंने बताया कि रीवा परिसर में शीघ्र ही सामुदायिक रेडियो, टीवी चैनल के आरंभ होगें। इसके अलावा उन्होनें परिसर में अंशकालीन और सांध्यकालीन पाठ्यक्रम को आरंभ करने की बात भी कही। कुलपति ने बालिका छात्रावास के निर्माण की अवश्यकता पर भी बल दिया।लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा उपस्थिति रहेंगे।