डॉ. संदीप भट्ट बने, MCU_REWA परिसर के नए प्रभारी
रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय रीवा परिसर में नवीन परिसर प्रभारी के रूप में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप भट्ट को प्रभार सौंपा गया है। मंगलवार (19 नवंबर 2024) को उनका कार्यभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. भट्ट ने कहा कि, विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीक और इंडस्ट्री ओरिएंटेड के साथ व्यावहारिक फील्ड विजिट, वर्कशॉप एवं विशिष्ट व्याख्यान करवाकर विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन पर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, नए अकादमिक सत्र के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर परिसर के शिक्षकों को शोध एवं अकादमिक गुणवत्ता बढ़ाने और रिसर्च प्रोफाइल को अपडेट करने पर बल दिया और कहा कि कक्षाओं में विद्यार्थियों को नवाचारों के साथ प्रायोगिक कार्य करना जरूरी है।
इस अवसर पर परिसर के प्रशासनिक अधिकारी, डॉ. बृजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि डॉ. भट्ट ऊर्जावान और पेशेवर शिक्षक है। मीडिया का व्यवहारिक ज्ञान और उनके लम्बे अकादमिक अनुभव का लाभ परिसर के विद्यार्थियों को नवाचार की ओर प्रेरित करेगा। डॉ. शुक्ल ने कहा कि, डॉ. भट्ट झंझावातों के बीच नैया को पार लगाना कुशल नाविक की पहचान है। इस ज्ञान सागर के अब वे नाविक हैं। उनके अंदर नेतृत्व करने की कला है। मुझे पूरा भरोसा है कि, डॉ. भट्ट परिसर की सभी चुनौती का मुकाबला कर मार्गदर्शन करने में सफल होंगे।
इस अवसर पर कम्प्यूटर विभाग के अकादमिक समन्वयक, रवि साहू ने कहा कि डॉ. भट्ट आत्मिक स्वभाव और समन्वय की भावना से काम करते हैं। इस परिसर में इसी तरह के व्यक्तित्व की आवश्यकता थी। इस अवसर पर रीवा परिसर कर्मचारी संघ प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने डॉ भट्ट के मिलनसार स्वभाव की भूरि भूरि प्रशंसा कर नए कार्यदायित्व की बधाई दी।
ज्ञातव्य है कि डॉ. संदीप भट्ट एमसीयू के खंडवा परिसर के विगत एक दशक से ज्यादा समय तक बतौर परिसर प्रभारी अपनी सेवायें दे चुके हैं और पिछले 01 वर्ष से एमसीयू रीवा परिसर में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर परिसर के सभी शिक्षक डॉ सुनीत तिवारी, डॉ. विनोद दुबे, डॉ. ब्रजेश पांडे, डॉ.अजीत मिश्रा, डॉ. कपिल देव प्रजापति, डॉ. उमाशंकर पटेल, डॉ.प्रवेश, दीपेश सिंह, नीरज तिवारी, जयप्रकाश पटेल, तरूण त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ला, आदित्य सिंह, सुधांश मिश्रा, कृष्णा सक्सेना, डॉ. रेनू, डॉ. वंदना तिवारी, डॉ. अंजली मिश्रा, डॉ. रुचि सिंह बघेल, तान्या गुप्ता, अपर्णा गोस्वामी के साथ ही परिसर के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।