एमसीयू के विद्यार्थियों ने आकाशवाणी का भ्रमण कर जानी कार्यविधि
रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने आज परिसर प्रभारी डॉ संदीप भट्ट ने निर्देशन में शिक्षक डॉ उमाशंकर पटेल और डॉ कपिल देव प्रजापति के नेतृत्व में आज पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने आज आकाशवाणी रीवा जाकर रेडियो प्रसारण की गतिविधियों को जाना।
इस भ्रमण कार्यक्रम में रेडियो स्टेशन के इंजीनियरिंग असिस्टेंट रमेश पटेल ने विद्यार्थियों को रेडियो सिग्नल, फ्रक्वेंसी मॉड्यूल, कार्यक्रम प्रसारण, आय के सोर्स, रेडियो भावी करियर की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जाना। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी मनीष द्विवेदी और उपनिदेशक ने भी विद्यार्थियों को जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस भ्रमण में विद्यार्थी हर्ष भारद्वाज, उदित कुशवाहा, आशुतोष झा, रामिका सिंह, प्रीति मिश्रा, पूनम कुशवाहा, प्रतीक शुक्ला और लक्ष्य प्रताप सिंह मौजूद थे।