दीपावली के अवसर पर BRAUSS के 'दीपक चौरसिया' को "भूगोल" विषय में मिली पीएचडी उपाधि
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय (ब्राउस) महू, इंदौर मध्यप्रदेश के शोधार्थी दीपक कुमार चौरसिया को पीएच.डी की उपाधि अवॉर्ड हुई है। यह घोषणा डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ.रामदास आत्राम के आदेश पर एवं डीन प्रोफेसर डॉ. सुनील गोयल की अनुशंसा पर कुल सचिव डॉ. आर.के. बघेल ने अधिसूचना जारी कर की। दीपक कुमार चौरसिया ने अपना पीएच.डी शोध कार्य "मौसम परिवर्तन का जनजातियों के स्वास्थ्य एंव पोषण पर प्रभाव (मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के संदर्भ में)" विषय पर शोध निर्देशक प्रोफेसर डॉ. दिनेश कुमार पाटीदार विभागाध्यक्ष (भूगोल विभाग) शासकीय मॉडल कॉलेज बड़वानी म.प्र. के निर्देशन में पूर्ण किया।
उन्होंने बालाघाट जिले के सुदूर ग्रामीण अंचलों में आवासित जनजातियों पर अपना अध्ययन कार्य किया है । दीपक कुमार चौरसिया मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की तहसील बरघाट के गाँव टिकारी (आमागढ़) के निवासी श्रीमान भोपत लाल चौरसिया( व्यवसायिक कृषक) के जेष्ठ पुत्र है एवं श्रीमती लक्ष्मी बाई (ग्रहणी) के सुपुत्र है । उन्होंने अपनी यह उपलब्धि अपने माता-पिता और सिवनी जिले वासियों को समर्पित किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर प्रोफेसर डॉ.अजय कुमार राय (शासकीय महाविद्यालय छपारा सिवनी), प्रोफेसर डॉ. आशुतोष सिंह गौर (शासकीय पी.जी.कॉलेज सिवनी), प्रोफेसर डी.पी. नामदेव (शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय सिवनी) पूर्व,मेजर डॉ.अरविंद चौरसिया, प्रो.रत्नेश कोहरु, बबिता चंदेल' चौरसिया', लाड़ली बिटिया आराध्या 'कुहू 'चौरसिया, डॉ. कपिल देव प्रजापति, दाता चौरसिया (भारतीय सेना), गंगा प्रसाद चौरसिया (भारतीय सेना), डॉ. देवेंद्र मुजाल्दा, योगेश मेश्राम (डिप्टी कलेक्टर मध्यप्रदेश प्रशासन ) एवं सभी परिवार जनों, इष्ट मित्रों शिक्षक साथियों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी है ।
दीपक चौरसिया अपनी गतिविधि आधारित शैक्षणिक कला के साथ एडवेंचर ,ट्रैकिंग, कैम्पिंग, एक्टिविटी के लिए सिवनी जिले में अलग पहचान रखते हैं साथ ही उन्होंने सिवनी जिले के अनेक जाने पहचाने शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापन कार्य के साथ शासकीय जवाहर नवोदय विद्यालय के सब्जेक्ट एक्सपर्ट के रूप में शिक्षक के रूप में अध्यापन कार्य करने बेहतर का अनुभव है ।