BU के 'राजेन्द्र सूर्यवंशी' को "राजनीति" विषय में मिली
पीएचडी उपाधि
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल, मध्यप्रदेश के शोधार्थी "राजेन्द्र सूर्यवंशी" को पीएच.डी की उपाधि अवॉर्ड हुई है। यह घोषणा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने की। 'राजेन्द्र सूर्यवंशी' ने अपना पीएचडी शोध कार्य “पंचायतीराज संस्थाओं में अनुसूचित जाति की महिलाओं की राजनीतिक सहभागिता एवं विकास नेतृत्व एक अध्ययन" (सागर जिला की सागर तहसील के विशेष संदर्भ में) प्रोफ़ेसर डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा (शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय एवं रूसा भोपाल म.प्र.) के निर्देशन में पूरा किया है।