आइये जानते हैं कि आखिर कैसी है ये इलेक्ट्रिक कार:
कंपनी इस कार की बुकिंग आगामी 15 मई से शुरू करेगी, जिसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकेगा. कार की टेस्ट ड्राइव कल यानी कि 27 अप्रैल से शुरू होगी। बुकिंग के साथ ही मई महीने से ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी। दिलचस्प बात ये है कि, इस कार को कंपनी ने मौजूदा Tata Tiago EV से भी कम कीमत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है।
MG Comet EV का लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक है, कंपनी ने इसे यगस्टर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है. ये कार इंडोनेशियाई बाजार में बेची जाने वाली Wuling Air EV का ही रीबैज़्ड वर्जन है, जिसे ब्रांड की पैरेंट कंपनी SAIC के GSEV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस कार को कई अलग-अलग रंगों में पेश किया है और इसे डेली कम्युट के लिए मुफीद माना जा रहा है। साइज़ के लिहाज से ये इलेक्ट्रिक कार बाजार में उपलब्ध अपने सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी Tiago EV से छोटी है।