The Kerla Story, MP में हुई Tax free, PM भी कर चुके हैं चर्चा
पिछले दिनों एक ओर विवादों में घिरी फिल्म 'द केरला स्टोरी' को बैन करने की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक याचिकाएं दी गईं थी लेकिन फिल्म पर बैन तो नहीं लग। इसके उलट, रिलीज के बाद मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने 'द केरला स्टोरी' के बारे में कहा कि यह फिल्म लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के सडयंत्र को उजागर करती है। उन्होंने सभी से यह फिल्म देखने की अपील करते हुए 'The Kerala Story' को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।
इससे पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 'The Kerala Story फिल्म के बारे में चर्चा कर चुके हैं।
गौरतलब है कि 'द केरला स्टोरी' फिल्म 05 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ की कमाई कर ली है।