ओंकारेश्वर में पलटी नाव,दो वर्षीय मासूम की मौत, एक व्यक्ति लापता
अचानक आई तेज हवा आंधी से किनारे पर आकर पलट गई नाव..
ओंकारेश्वर (निमाड़ प्रांत)। घटना सोमवार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट की हैं। गुजरात प्रदेश के भावनगर से ओंकारेश्वर दर्शनों के लिये आया था परिवार। रेस्क्यू कर 4 लोगों को बचाया, एक युवक घटना के समय से लापता हैं।
रश्मीन व्यास ने जानकारी देते हुए बताया की मैं, मेरा दामाद, बेटा, बहू और पोते के साथ ओंकारेश्वर भगवान् के दर्शन किये इसके बाद नर्मदा स्नान किये ओर नाव मे बैठकर घुमने का मन बनाया। वही घाट से नाव किराये पर लेकर मैं ओर मैरा परिवार नाव में घुम रहे थे की अचानक से तेज हवा आंधी ओर बारिश शुरु हो गई। बारिश इतनी तेज थी की कुछ दिखाई नही दे रहा था। जैसे तेसे हमारी नाव किनारे पंहुचने वाली ही थी की हवा के तेज झोके से नाव में पानी भर गया ओर नाव डूब गई।
गुजरात पुलिस विभाग के अफसर परिवार के साथ तीन दिन पहले घूमने के लिए मध्यप्रदेश आए थे। वे पहले इंदौर आकर उज्जैन में महाकाल दर्शन करने गए। फिर ओंकारेश्वर आए थे। यहां सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे नर्मदा नदी में नौका विहार के दौरान ये हादसा हो गया। उनका दो साल का बेटा दक्ष व्यास डूब गया। परिवार के लोग ओंकारेश्वर शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुजरात के भावनगर से ओंकारेश्वर दर्शन के लिये रश्मिन व्यास अपने परिवार सहित अपने निजी वाहन से आये थे।
समाचार लिखे जाने तक यूवक निकुंझ को रेस्क्यू टिम खोजती रही लेकिन उक्त युवक का कोई अता पता नहीं मिला।
Google Free TV Channel: गूगल TV पर देखें 800 से ज्यादा चैनल बिल्कुल Free.. बस करना होगा ये काम