74 करोड़ रुपये में पूरी हुई डील
रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड (Lotus Chocolate Company Limited) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की ये डील 74 करोड़ रुपये में पूरी की है। इस सौदे के तहत RCPL ने लोटस चॉकलेट के नॉन-कम्यूलेटिव रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयरों के लिए 25 करोड़ रुपये का भुगतान करके कंपनी पर अपना नियंत्रण ले लिया है। रिलायंस की ओर से कहा गया है कि 24 मई से कंपनी की कमान संभाल ली गई है। ओपन ऑफर के तहत शेयरों का अधिग्रहण पूरा किया गया है।
29 दिसंबर 2022 को हुआ था डील का ऐलान
RCPL ने मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के टेकओवर विनियमों के अनुसार लोटस की इक्विटी शेयर पूंजी का अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सा हासिल करने के लिए एक सार्वजनिक घोषणा की। आरआरवीएल मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी है और आरआईएल समूह के तहत सभी खुदरा व्यवसायों की होल्डिंग कंपनी है। Reliance और Lotus के बीच इस सौदे की घोषणा बीते साल 29 दिसंबर, 2022 को की गई थी।
1988 में हुई थी Lotus की शुरुआत
इस सौदे पर रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड की डील पर प्रकाश पी पाई, अनंत पी पाई समेत लोटस के प्रमोटर ग्रुप के अन्य सदस्यों ने साइन किए हैं। दिसंबर में डील की शुरुआत के दौरान इसके लिए 113 रुपये प्रति शेयर का भाव भी तय कर दिया गया है और इसी रेट पर ये प्रक्रिया पूरी की गई है। गौरतलब है कि चॉकलेट कंपनी Lotus की स्थापना साल 1988 में हुई थी। यह कोका और चॉकलेट प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है।
अधिग्रहण की खबर से उछले शेयर
मुकेश अंबानी की रिलायंस के साथ डील पूरी होने की खबर से चॉकलेट कंपनी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर Lotus Chocolate Company Ltd के शेयर 1.82 फीसदी की उछाल के साथ 148.00 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए। इससे पहले जब इस डील का ऐलान किया गया था, जब भी कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी का सिलसिला देखने को मिला और लगातार 16 दिन इसके स्टॉक में अपर सर्किट देखने को मिला था। लोटस चॉकलेट कंपनी ने मार्च 2022 को खत्म हुए वर्ष के दौरान 6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है। कंपनी ने 87 करोड़ रुपये की बिक्री की है।