RBI का 535 करोड़ रुपये कैश लेकर जा रहा ट्रक हुआ खराब, आसपास जुटने लगी भीड़ और फिर जो हुआ जानिए ...
विजय की 68वीं फिल्म -
आपको बता दें कि विजय की 68वीं फिल्म को वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित किया जाएगा। अर्चना कल्पनाथी फिल्म की क्रिएटिव प्रोड्यूसर होंगी। वेंकट की हालिया फिल्म 'कस्टडी' थी। नागा चैतन्य स्टारर ये फिल्म कुछ खास पैसे नहीं कमा पा रही है। अब लोग वेंकट के इस प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
फिल्म 'लियो'
वहीं इस बीच, विजय लोकेश कनगराज द्वारा अभिनीत फिल्म लियो में व्यस्त है। 'लियो' में विजय के अलावा त्रिशा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, मायस्किन और गौतम वासुदेव मेनन लीड रोल में हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'लियो' में संजय दत्त विजय के पिता का किरदार निभाते नजर आएंगे, जिसके बाद से फैंस का एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर और भी बढ़ गया है। जानकारी के लिए बता दें, लियो 19 अक्टूबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।