नर्मदा में आया बवंडर
आज ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में जबरदस्त बवंडर देखा गया
गौरतलब है कि आज दिन में भी खंडवा जिले की ज्योर्तिलिंग नगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में तेज हवा के कारण नाव पलटने से एक 2 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। गुजरात के भावनगर का एक परिवार ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आया था। दोपहर में यह परिवार नाव से नर्मदा नदी में यात्रा कर रहा था, तभी तेज हवा आंधी के कारण नाव पलट गई। नाव में सवार सभी लोग पानी में डूब गए। नदी में किनारे खड़े बचावकर्मियों ने 4 लोगों को बचा लिया। लेकिन, परिवार के 2 साल का एक मासूम की डूबने से मौत हो गई, उसे नहीं बचाया जा सका। तेज हवा आंधी के कारण घाट पर किनारे खड़ी खाली नाव भी पानी भरने से डूब गई। जिला कलेक्टर अनूप सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है।