एमपी ऑनलाइन किओस्क संचालकों ने मुदी थाना टीम का किया सम्मान
संवाददाता: विशाल पटेल
खडवा जिले में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों और मैदानी अमले की तत्परता पूर्ण कार्यवाही से अपराधियों की धरपकड़ सतत जारी है, कम समय में ही बड़े से बड़े अपराध का खुलासा कर अपराधियों की गिरफ्तारी की सब जगह प्रशंसा हो रही है|
इसके चलते नागरिको और संस्थाओं द्वारा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है| जिले के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के सख्त अनुशासन और निरंतर निगरानी से जिले के लगभग सभी थानों के प्रभारी और आरक्षक मुस्तैद होकर काम कर रहे हैं जिसके चलते पुलिस विभाग को लगातार सम्मान मिल रहा है|
मूंदी नगर में हाल ही में मोबाइल दुकान और एमपी ऑनलाइन किओस्क में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सप्ताह भर में ही चारों अपराधियों की शिनाख्त कर माल जप्त कर लिया इससे छोटे दुकानदार, मोबाइल विक्रेता, एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालकों में खुशी का माहौल है| मध्य प्रदेश एमपी ऑनलाइन किओस्क संचालक समिति के मानद अध्यक्ष पंकज कुमार लाड ने बताया कि मुंदी नगर और आसपास के सभी कियोस्क संचालक साथियों ने शुक्रवार को मूंदी थाने पहुंचकर थाना प्रभारी सहित पूरी टीम का अभिनंदन किया|
मध्य प्रदेश एमपी ऑनलाइन किओस्क समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पटेल विशाल दलाल और सुरेश यादव के नेतृत्व में अशोक पटेल नीरज अग्रवाल शुभम जैन शुभम पवार राहुल चंदेल सहित कियोस्क संचालको ने मूंदी थाना पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। मूंदी के इस प्रकरण में आरोपियों की तलाश चोरी माल की बरामदगी में सजगता दिखाने वाले मुंदी थाना प्रभारी के डी तिवारी, उप निरीक्षक विनोद नागर, सहायक उप निरीक्षक मनोज सोनी और लविश तोमर सहित पूरी थाने की टीम का अभिनंदन किया | इस अवसर पर मूंदी थाने में पदस्थ उप निरीक्षक विनोद नागर ने कहा कि आप जैसे जागरूक नागरिक को और एमपी ऑनलाइन किओस्क समिति का आभार इससे भविष्य में भी पुलिस विभाग को तत्परता पूर्वक कार्यवाही करने की प्रेरणा मिलेगी|
RSS : जानिए, सर संघ संचालक मोहनराव भागवत ने हिन्दू धर्म के बारे में क्या कहा