कभी 7000 रुपये में खरीदी थी ये चीज, अब 40 लाख से ज्यादा में बिकी! खुशी से झूम उठा शख्स
इस कीमती चीज को बेचने वाले शख्स ने कहा- मेरे लिए इसे बेचना काफी कठिन फैसला था। लेकिन मैं इतनी महंगी चीज पहनकर कहीं जा नहीं सकता था। फिलहाल, इसे बेचकर जो रकम मिली है, उससे बेहद खुश हूँ।
एक शख्स ने पिता की मौत के बाद उनकी घड़ी को ऑक्शन (Auction) में बेचने का फैसला किया. इस घड़ी को शख्स के पिता ने 60 साल पहले करीब 7000 रुपये में खरीदा था। लेकिन अब ये घड़ी लाखों रुपये में बिकी है. इतनी कीमत में मर्सिडीज जैसी लग्जरी कार खरीदी जा सकती है। आइए जानते हैं आखिर क्यों इतनी महंगी बिकी ये घड़ी...
![]() |
source: Social Media |
रिपोर्ट के मुताबिक, ये एंटीक वॉच (Antique Watch) है, जिसे स्विस कंपनी रोलेक्स (Rolex) ने बनाया था. दशकों पुरानी होने के बावजूद घड़ी काम कर रही है. इसका अपना एक इतिहास है। इसी वजह से ये 40 लाख रुपये से ज्यादा में बिकी। हाल ही में TW Gaze की तरफ से आयोजित ऑनलाइन ऑक्शन में इसे बेचा गया। खरीदने वाले शख्स ने अपनी पहचान उजागर नहीं की है।
ब्रिटेन के रहने वाले साइमन बर्नेट ने इस घड़ी को 1963 में खरीदा था। साइमन रॉयल नेवी के सर्च-रेस्क्यू डाइवर थे। 2019 में उनकी मृत्यु के बाद यह घड़ी उनके बेटे पीटर बार्नेट को विरासत में मिली। पीटर पुलिस सर्विस से रिटायर हैं. एंटीक वॉच पहनकर घूमना उन्हें असहज कर रहा था। साथ ही में वह उसकी देखभाल भी नहीं कर पा रहे थे। इसलिए उन्होंने इसे ऑक्शन में बेचने का निर्णय लिया।
1963 Rolex Submariner Watch
पीटर के पिता ने इस एंटीक वॉच (1963 Rolex Submariner Watch) को तब 70 पाउंड (करीब 7000 रुपये) में खरीदा था। मगर अब ये 40,000 पाउंड (करीब 41 लाख रुपये) में बिकी है. हालांकि, पिता की चीज को ऐसे ऑक्शन में बेचना पीटर के लिए आसान नहीं था। वो कहते हैं- 'बहुत सारी यादें इससे जुड़ी हुई थीं। मेरे लिए इसे बेचना काफी कठिन फैसला था। लेकिन मैं इतनी महंगी घड़ी पहनकर कहीं जा नहीं सकता था.' फिलहाल, घड़ी बेचकर जो रकम मिली है, उससे पीटर बेहद खुश हैं।
बताया गया कि पीटर के पिता 1963 Rolex Submariner Watch का इस्तेमाल समुद्र में रेस्क्यू मिशन के लिए भी किया करते थे। धीरे-धीरे ये घड़ी स्टेटस सिंबल बन गई। अधिकतर अमीर लोग ही Rolex की घड़ी का इस्तेमाल करते हैं।