एमसीयू में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए रखे
मिट्टी के सकोरे
रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विद्यालय रीवा परिसर में पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने मंगलवार को सकोरा अभियान चलाया।
इन दिनों भीषण गर्मी से वातावरण में का ताप बढ़ चुका है। ऐसे में एमसीयू के विद्यार्थियों ने पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए मिट्टी के सकोरे (पात्र) रखे गए। इस अवसर पर परिसर के अकादमिक प्रभारी डॉ. सूर्य प्रकाश ने कहा कि छात्रों का यह सेवार्थ कार्य प्रशंसनीय है। इस भीषण गर्मी में जीव-जंतुओं के लिए सकोरे रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है इसी के साथ हमें इसमें दाना-पानी की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करते रहना है।
![]() |
विद्यार्थी नितिन |
![]() |
विद्यार्थी आदर्श और प्रिंस |
इस अवसर पर शिक्षक हर्ष तोमर, डॉ. आलोक पांडेय, कपिल देव प्रजापति, बृजेश पांडेय, डॉ. सुनीत तिवारी, कृष्णा सक्सेना, सुमन मिश्रा, तान्या गुप्ता, डॉ.विनोद दुबे, डॉ. वंदना तिवारी व विद्यार्थी प्रिंस, सत्येंद्र, नितिन, तरुण, मुस्कान, आयुष, सौरभ, अभिषेक, शिवम, तनवीर, मयंक, सोनाली, आदर्श मौजूद रहे।