MCU के 'प्रमोद कुमार सिन्हा' को कानून विषय में मिली पीएचडी
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के शोधार्थी ‘प्रमोद कुमार सिन्हा’ को जनसंचार विषय में पीएचडी अवार्ड हुई है। यह घोषणा एमसीयू के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने की। प्रमोद कुमार सिन्हा ने अपना पीएचडी शोध कार्य “जनजातियों के संप्रेषण विकास में मोबाइल संचार की उपयोगिता का अध्ययन (खंडवा जिले की खालवा तहसील में कोरकू जनजाति के संदर्भ में)” विषय पर प्रोफेसर (डॉ.) मोनिका वर्मा के निर्देशन में पूरा किया है। उन्होने यह उपलब्धि अपनी माताजी को समर्पित की है।
प्रमोद सिन्हा, मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के निवासी हैं। वर्तमान में वह खंडवा में ZEE NEWS के संवाददाता है साथ ही वह एमसीयू के विस्तार परिसर कर्मवीर विद्यापीठ (खंडवा परिसर) में अतिथि प्राध्यापक के पद पर कार्य कर रहे हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर सभी गुरुजनों, रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभचिंतको ने खुशी जताते हुए है उन्हें बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं।
DAVV scholar Savita Bhatnagar awarded PhD in Law
DAVV scholar SONA NAGAR awarded PhD
DAVV की 'ज्योति गर्ग' को कानून विषय पर मिली पीएचडी