MCU में "ऑनलाइन मीडिया में हिंदी पत्रकारिता : दशा एवं दिशा" संगोष्ठी हुई आयोजित
रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर "ऑनलाइन मीडिया में हिंदी पत्रकारिता: दशा एवं दिशा" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रुप में परिसर के अकादमिक प्रभारी डॉ. सूर्य प्रकाश ने कहा कि 'हिक्की गजट' को टक्कर देने के लिए अख़बार हिंदी में पहला अख़बार 'उदंत मार्तण्ड' प्रकाशित किया। यह भारतीयों के हित में आवश्यक था। उस दौर की पत्रकारिता तेज तलवार की धार पर चलने के समान थी, परंतु आज वैसी स्थिति नहीं है। वर्तमान दौर में पत्रकारिता संतुलित बन कर रह गई हैं। ऑनलाइन मीडिया में जो हिंदी लिपि लिखी जा रही है उसमें लिपि त्रुटी साफ नजर आती हैं। हिंदी वेबसाइट्स पर मौलिक और शोध युक्त कंटेंट का अभाव अक्सर देखने को मिल रहा है। कंटेंट न मिलने की दशा में अंग्रेजी कांटेट का हिंदी में अनुवाद का प्रचलन बढ़ा है।
डॉ. विनोद दुबे ने कहा कि, ऑनलाइन के माध्यम से हमारे धर्मग्रंथों और संस्कृति का प्रचार प्रसार वैश्विक स्तर पर हो रहा है। जिसे किसी भी देश का पाठक पढ़ सकता है। अब मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी पढ़ाई हिंदी में हो रही है। हमें गर्व करना चाहिए कि आज हिंदी राजभाषा है।
![]() |
Advertisement |
डॉ. आलोक पांडे ने कहा कि, आज लगभग 70 करोड़ लोग वैश्विक स्तर पर में हिंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमें गर्व करना चाहिए कि हिंदी का भविष्य उज्जवल है क्योंकि हिंदी में अन्य भाषा के शब्दों को अपनाने की विशेषता है।
हर्ष तोमर ने भारत में हिंदी पत्रकारिता के आरंभ की परिस्थितियों व आरंभिक हिंदी पत्रकारिता के मिशन के बारे में बताया। तान्या गुप्ता ने कहा कि आज की हिंदी पत्रकारिता में टीआरपी की बढती मांग के दौर में सनसनीखेज भाषा का उपयोग खूब हो रहा है जो चिंतनीय है।
विद्यार्थी आशित ने कहा कि आज ऑनलाइन प्लेटफार्म पर हिंदी का जो बोलबाला है परंतु विश्वनीयता की कमी है। इसके अलावा विद्यार्थी ध्रुव सोनी और आशीष देव ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस संगोष्ठी का संचालन मीडिया शिक्षक कपिल देव प्रजापति और आभार नीरज तिवारी ने व्यक्त किया। इस दौरान परिसर की शिक्षिका डॉ रूचि सिंह बघेल, सुमन मिश्रा, कर्मचारी महेंद्र सिंह व परिसर के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।
![]() |
Advertisement |