गुरूपूर्णिमा पर व्याख्यान, चलचित्र और प्रदर्शनी होगी आयोजित: हिन्दू जनजागृति समिति
उज्जैन - भारत में जब जब धर्म को ग्लानि आई तब गुरु-शिष्य परंपरा द्वारा धर्म संस्थापना हेतु कार्य किया गया । इसी धर्म संस्थापना के कार्य के विषय में जागृति हेतु गुरुपूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा शहर में आयोजित हो रहा है । यहां कालिदास अकादमी (अभिरंग नाट्यगृह) में शाम 5.30 से 7.30 यह कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में भी आयोजन होगा।
इस उत्सव में संवैधानिक एवं धार्मिक 'हिन्दू राष्ट्र-स्थापना' इस विषय पर गणमान्य व्यक्तियों का व्याख्यान होगा साथ ही लघु फिल्म, विभिन्न विषयों पर आध्यात्मिक और धार्मिक पुस्तक प्रदर्शनियों के साथ-साथ राष्ट्र-धर्म के जागृति फ्लेक्स भी लगाए जाएंगे।