गुरु गंगदेव सेवा समिति के महासचिव मनदीप अग्रवाल ने बताया कि खनाल कलां नज़दीक दिड़बा में आध्यात्मिक केंद्र एवं मठ की स्थापना की जा रही है जहां सरोवर, शिव मंदिर, ज्ञान केंद्र यगशाला इत्यादि का निर्माण होगा। पिछले कुछ सालों से पंजाब को गुरुपूर्णिमा मनाने का अवसर मिल रहा है अन्यथा देश भर से गुरुभक्तों के द्वारा ज्ञान गंगा मठ सुंदरबनी, जम्मू कश्मीर में हर साल मनाया जाता है। महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ गुरप्रीत कौर मान ने गुरू महाराज का आशीर्वाद लिया।
कनाडा पुलिस में भर्ती हुई पंजाब की बेटी, पढ़िए हरप्रीत कौर की सफलता की कहानी
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ा माजरा, भगवंत मान जी की बहन मनप्रीत कौर अपने सम्पूर्ण परिवार के साथ उपस्थित थी। गौशाला के अध्यक्ष अमित सिंगला, सोनी बाबा, सतपाल पटियाला, टोनी समाना, आकाश, राज गर्ग , सरोज रानी, आशु जाखल, विक्की सुनाम, डॉ शाम सिंह, रवि मित्तल, आदि ने सेवा निभाई। मनदीप अग्रवाल ने समिति की तरफ से सभी आये हुए प्रबुद्धजनों, श्रद्धालुओं एवं आयोजकों के करबद्ध हार्दिक आभार जताया।
जब बाबा नीम करौली को कोच से दिया था उतार, एक इंच भी नहीं हिली थी ट्रेन!
रामायण का अल्ट्रा मॉर्डन रूप, जहां किरदारों पर भारी पड़ता है VFX