आखिर वो चमत्कार क्या था?
लक्ष्मण नारायण शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में वर्ष 1900 में हुआ था। उनके पिता का नाम दुर्गा प्रसाद शर्मा था। 11 साल की उम्र में माता-पिता ने उनकी शादी कर दी थी। समय बीतने के साथ लक्ष्मण नारायण शर्मा का मन वैराग्य में लग गया। उन्होंने साधु बनने के लिए साल 1958 में घर छोड़ दिया। इसके बाद उनके पिता काफी मनाने की कोशिश की। पिता की बात मानकर वे एक व्यवस्थित विवाहित जीवन जीने के लिए घर लौट आए। इसके बाद उनके दो बेटे और एक बेटी हुए।
नीम करोली बाबा की ट्रेन वाली कहानी काफी लोकप्रिय है।. इस बात का जिक्र लेखक राम दास की किताब 'Miracle Of Love' में भी किया गया है। राम दास ने किताब में लिखा है कि एक दिन बाबा लक्ष्मण नारायण शर्मा बिना टिकट ट्रेन में सवार हो गए थे। इस पर टीटी ने ट्रेन को रोकने और नीम करौली बाबा को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के नीम करौली गांव में ट्रेन से उतरने को कहा। बाबा को ट्रेन से उतार दिया गया। इसके बाद ट्रेन वहां से हिली ही नहीं। काफी कोशिशें की गईं, लेकिन ट्रेन नहीं चल सकी।
मार्क जुकरबर्ग, स्टीव जॉब्स और पीएम मोदी भी हैं बाबा के भक्त
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg), एप्पल के सीईओ स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) से लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi), क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी बाबा के मुरीद हैं।
जब बाबा नीम करौली को कोच से दिया था उतार, एक इंच भी नहीं हिली थी ट्रेन!
June 04, 2023
भारत में साधु-संतों के चमत्कारों की कई कहानियां पूरी दुनिया में प्रचलित हैं। इन्हीं में बाबा नीम करौली से जुड़ा एक किस्सा भी शामिल है। बाबा एक बार ट्रेन में सफर कर रहे थे, टिकट नहीं होने पर बाबा को अधिकारियों ने ट्रेन से उतार दिया। इसके बाद ट्रेन मौके से हिली तक नहीं। अधिकारियों को जब बात समझ में आई तो उन्होंने बाबा से ट्रेन में सवार होने की मनुहार की। बाबा ट्रेन में सवार हुए और आशीर्वाद दिया, तब जाकर कहीं ट्रेन रवाना हो सकी थी।
भारत ऐसा देश है, जहां संतों को भगवान से कम नहीं माना जाता। देश में कई ऐसे संत-महात्मा हैं, जिन्हें लोग भगवान की तरह ही पूजते हैं। इन्हीं में से एक संत हुए बाबा नीम करौली। देश में कई संत, ज्ञानी और योगी अपने कार्यों और चमत्कारों से दुनिया को चमत्कृत करते रहे हैं। बाबा नीम करौली भी इनमें से एक हुए हैं, जिनके भक्त पूरी दुनिया में हैं।
बाबा नीम करौली का नाम लक्ष्मण नारायण शर्मा था, लेकिन एक चमत्कार के बाद उन्हें बाबा नीम करौली के नाम से लोग जानने लगे।