Adipurush Trailer Out Now : 'आदिपुरुष' फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़
साल 2023 की प्रभास कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर मोस्ट अवेटेड पौराणिक फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर फाइनली तिरुपति में हुए मेगा इवेंट में रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर में सैफ अली खान प्रभास और कृति सेनन की एक्टिंग लाजवाब है।
यूट्यूब पर इसे जारी होने के 2 घंटे के ही अंदर 2.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका एक्शन ट्रेलर रिलीज करने का फैसला किया था। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है, जबकि इसका निर्माण भूषण कुमार ने किया है।
Har Bharatiya Ki Adipurush
— T-Series South Official (@tseriessouth) June 6, 2023
हर भारतीय की आदिपुरुष
" ప్రతి భారతీయుడిది "
ఆదిపురుష్
"ஒவ்வொரு பாரத குடிமக்களி ஆதிபுருஷ்
ಪ್ರತಿ ಭಾರತೀಯನ "ಆದಿಪುರುಷ್"
ഓരോ ഭാരതീയന്റെയും "ആദിപുരുഷ്"
Final Trailer Out Now- https://t.co/sH6U9B1jou#Adipurush in cinemas worldwide on 16th… pic.twitter.com/PL4T2e38QE
फिल्म का एक्शन ट्रेलर 2 मिनट 24 सेकेंड का है। इससे पहले जो ट्रेलर रिलीज हुआ, उसमें लोगों को भगवान राम की भवानाएं देखने को मिली। वहीं अब एक्शन ट्रेलर में लोगों को प्रभु राम और रावण के बीच युद्ध देखने को मिला। आदिपुरुष का दमदार ट्रेलर भगवान राम की गाथा बयां कर रहा है। एक्शन ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे रावण छल से मां सीता का अपहरण करता है।