19 जून को भव्य मंदिर में विराजेंगी मां बीजासन, पं धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री और पं. प्रदीप मिश्रा की कथा होगी आयोजन
मध्यप्रदेश के खुरई शहर के किला परिसर में 3 करोड़ की लागत से निर्मित भव्य कलात्मक मंदिर में मां बीजासन देवीजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय आयोजन 19 जून सोमवार से आरंभ हो रहा है। मुख्य यजमान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के सानिंध्य में काशी बनारस से आ रहे प्रतिष्ठाचार्यों के तत्वावधान में 25 कर्मकांडी ब्राह्मण इस मंगलकार्य को संपादित करेंगे।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए नगरवासियों से तीनों दिवस के विभिन्न आयोजनों में भाग लेकर पुण्यलाभ लेने का हेतु आमंत्रित किया है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई किला परिसर के जीर्ण-शीर्ण हो चुके मंदिर के स्थान पर बनाए गए नवीन मंदिर में साढ़े तीन सौ वर्ष प्राचीन मां बीजासन की प्रतिमा को गुप्त नवरात्रि में प्रारंभ हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में स्थापित किया जाएगा। इस शुभ कार्य के लिए काशी से आचार्य पं हरिनारायण जी शास्त्री, उपाचार्य पं प्रभुनाथ पांडे जी, ब्रह्मा पं सुरेंद्र शास्त्री भीलोन की उपस्थिति में खुरई के 25 कर्मकांडी विप्रों को आमंत्रित किया गया है। ज्ञातव्य है कि भव्य मंदिर परिसर का निर्माण 3 करोड़ की लागत से किया गया है।
CM शिवराज सिंह चौहान ने 'गंगा जमुना स्कूल' मामले की उच्च स्तरीय जांच के दिए निर्देश, दर्ज हुई FIR
मंत्री सिंह ने बताया कि किला परिसर में तीन दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस जलयात्रा, मंडप पूजन, अग्नि स्थापना, शत चंडी पाठ प्रारंभ होगा। द्वितीय दिवस पीठा मंडप पूजन, महाभिषेक, हवन संस्कार होगा तथा तृतीय दिवस प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, ब्राह्मण विदाई, प्रसाद वितरण के साथ महा कन्याभोज का आयोजन होगा।
मंत्री सिंह ने यह जानकारी भी दी है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में कथा आयोजन बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी ने अगस्त माह की सहमति दे दी है। पं प्रदीप मिश्रा जी ने भी कथा आयोजन की सहमति दी है। यह तिथियां निश्चित होने पर इन विशाल आयोजनों की तैयारियां आरंभ कर दी जायेगी।
इन शहरों के बीच चलेगी, बैटरीचलित बसें