इन देशों से अधिक भारत की जीडीपी
मौजूदा प्राइस के लिहाज से भारत की जीडीपी 3,737 अरब डॉलर है। अगर विकसित देशों के साथ तुलना करें तो भारत की जीडीपी अमेरिका (26,854 अरब डॉलर), चीन (19,374 अरब डॉलर), जापान (4,410 अरब डॉलर) और जर्मनी की जीडीपी (4,309 अरब डॉलर) से कम है।
मौजूदा कीमतों पर भारत की जीडीपी ब्रिटेन (3,159 अरब डॉलर), फ्रांस (2,924 अरब डॉलर), कनाडा (2,089 अरब डॉलर), रूस (1,840 अरब डॉलर) और ऑस्ट्रेलिया (1,550 अरब डॉलर) से अधिक है।
वित्त मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि भारत की जीडीपी 2023 में 3.75 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है, जो 2014 में लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर पर थी। भारतीय इकोनॉमी को ग्लोबल स्तर पर चमकदार माना जा रहा है।
भारतीय अर्थव्यवस्था की बढ़ोतरी का अनुमानIndia's GDP has reached $3.75 trillion in 2023, from around $2 trillion in 2014; moving from 10th largest to 5th largest economy in the world.
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) June 12, 2023
India is now being called a Bright Spot in the global economy.#9YearsOfEconomicReforms pic.twitter.com/JVm3NFeFO0
इस बीच रेटिंग एजेंसी मूडीज ने रविवार को जून तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6 फीसदी से 6.3 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है। हालांकि मूडीज का अनुमान है कि भारत की इकोनॉमी पिछले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमानित 8 फीसदी की वृद्धि दर से काफी कम है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस के एसोसिएट प्रबंध निदेशक जीन फैंग ने एक इंटरव्यू में पीटीआई से कहा था कि हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की विकास दर लगभग 6-6.3 प्रतिशत रहेगी।
देश की तस्वीर दिखाते हैं जीडीपी के आंकड़े
GDP के आंकड़े किसी भी देश के लिए बेहद जरूरी डाटा होते हैं. दरअसल, ये देश की इकोनॉमी की पूरी तस्वीर दिखाते हैं. जीडीपी दो तरह की होती है, पहली Real GDP और Nonimal GDP। रियल जीडीपी में गुड्स एंड सर्विस की वैल्यू का कैलकुलेशन बेस ईयर की वैल्यू या स्टेबल प्राइस पर किया जाता है। जीडीपी के आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से जारी किए जाते हैं।