मध्यप्रदेश के छतरपुर के लवकुश नगर एसडीएम निशा बांगरे ने गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को भेजा हुआ त्यागपत्र मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने इस्तीफा देने का कारण अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन के आयोजन की अनुमति नहीं मिलना बताया है।
निशा बांगरे 25 जून 2023 को आमला में होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन में शामिल होना चाहती थीं। शासन ने सिविल सेवा नियमों के खिलाफ बताते हुए अनुमति नहीं दी। इससे नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनके नए मकान का उद्घाटन भी कार्यक्रम वाले दिन ही है।
जय हिंद साथियों मुझे पूर्ण आशा है आप सभी मेरे निर्णय से सहमत होंगे -
— Nisha Bangre (@BangreNisha) June 23, 2023
- My resignation message
Nisha Bangre - Ex Dy. Collector
🙏🙏💐💐 ( 1/3 ) pic.twitter.com/4vuDwJVAgf
उन्होंने अपने इस्तीफा में लिखा कि, मेरे स्वयं के मकान के उद्घाटन / शुभारंभ कार्यक्रम में विभाग द्वारा मेरे उपस्थित न होने देने के विषयांतर्गत पत्र से मै हृदय की गहराई से अत्यधिक आहत हूँ । उक्त कार्यक्रम में विश्व शांतिदूत "तथागत बुद्ध " की अस्थियों के भी दर्शनलाभ करने की अनुमति न देने से मेरी धार्मिक भावनाओं को अपूर्णनीय क्षति पहुँची है। अत: मैं अपने मौलिक अधिकार, धार्मिक आस्था एवं संवैधानिक मूल्यों से समझौता करके अपने डिप्टी कलेक्टर के पद पर बने रहना उचित नहीं समझती हूँ। इसीलिए मैं अपने डिप्टी कलेक्टर पद से आज दिनांक 22/06/23 को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देती हूँ।