‘हिन्दू राष्ट्र जागृति आंदोलन’ द्वारा देशभर में ‘लव-जिहाद विरोधी कानून’ की मांग !
हिन्दू लडकियों की हत्या करने वाले लव-जिहादियों को तत्काल फांसी दी जाए ! - भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में केंद्रीय गृहमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भोपाल। गत वर्ष दिल्ली में ‘श्रद्धा वालकर’ और झारखंड में ‘रबिका पहाडन’ के अनेक टुकडे कर हत्या हुई; परंतु पर हिन्दू लडकियों के ‘लव जिहाद’के जाल में फांसकर हो रही भीषण हत्याओं की श्रृंखला यहीं समाप्त नहीं हुई है। दिल्ली की ‘साक्षी’ एवं झारखंड के ‘अनुराधा’ प्रकरण के उपरांत भयानक लव जिहाद पुन: एक बार देश के सामने आया है। इसकारण देशभर में रोष फैल गया है । इस प्रकरण में दोषी लव-जिहादियों को तत्काल फांसी पर लटकाएं, इसके साथ ही देशभर में ‘लव जिहाद विरोधी कानून’ बनाएं, ऐसी मांग हेतु आज हिन्दू जनजागृति समिति ने केंद्रीय गृहमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर पी.सी. शाक्य को ज्ञापन सौंपा। उज्जैन के पश्चात् आज भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में यह ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में देशभर में लव जिहाद विरोधी कानून बनाने की मांग की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक राज्य से महिला एवं लड़कियां लापता होने के पीछे ‘लव-जिहाद’का षड्यंत्र तो नहीं है न, इसकी भी छानबीन करने के लिए गृहविभाग केंद्रीय स्तर पर जांच समिति नियुक्त करने; ‘लव जिहाद’के प्रकरण का निबटारा और उसकी छानबीन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस की विशेष शाखा स्थापित करनो; ‘लव जिहाद’के लिए विदेश से होनेवाली धन की आपूर्ति, युवतियों की तस्करी एवं उनका आतंकवादी कार्रवाईयों में होनेवाला उपयोग, इसकी भी सरकार से छानबीन कर उनके मॉड्यूल उद्ध्वस्त करने, आदि विविध मांगें भी की गई हैं। इस अवसर पर हाथ में निषेध के फलक लेकर, निषेध की घोषणाएं देते हुए जागृति की गई ।
ज्ञापन देने वालो मेंअधिवक्ता बीपी बंसल, तेली समाज के अध्यक्ष अधिवक्ता संजय साहू एवं सनातन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भरत सिंह तोमर, सनातन संस्था से संध्या आगरकर, हिंदू जनजागृति समिति की शैला काले व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढिए : कानून बनाने के साथ ही ‘लव जिहाद’ की चर्चा घर-घर होनी चाहिए !
भारत-नेपाल के बीच संबंधों में नए इतिहास की शुरूआत : नेपाल के प्रधानमंत्री 'प्रचंड'