ग्रामों में की जा रही सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग, गांव-गांव में किया जा रहा प्रचार-प्रसार

19 जून को ’’विश्व सिकल सेल दिवस’’ के रुप में मनाया जायेगा। जिसके चलते 19 जून को मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के आदिवासी बाहूल्य क्षेत्र खालवा में विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक सिकल सेल स्क्रीनिंग जांच की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शरद हरणे ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं व ग्रामों में आयोजित किये जा रहे जांच शिविरों में जांच का प्रचार-प्रसार आशा कार्यकर्ता द्वारा तथा माईक, वाहनों में साउंड के साथ व नारे लेखन के माध्यमों से किया जा रहा है।
सरपंच पति ने फूटी पाइप लाइन कराई ठीक
वहीं, खंडवा जिले कि पंधाना जनपद की ग्राम पंचायत पीपट्टी मे पाइप लाइन फटने से पानी रास्ते में बह निकला।रास्ते में पानी भर जाने से ग्रामीणों की आवागमन में समस्या को देखते हुए सरपंच पति गुरु बैठेघाटे ने ग्राम रोजगार सहायक दीपक साकले व नरेंद्र मालवीय के सहयोग से ठीक करवाया।
कर्मवीर विद्यापीठ में ‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ पर 'ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता' हुई