MCU के शिक्षक 'कपिल देव प्रजापति' को RDVV से 'जर्नलिज्म' में मिली पीएचडी उपाधि
रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) जबलपुर, मध्यप्रदेश के शोधार्थी 'कपिल देव प्रजापति' को 'जर्नलिज्म' (पत्रकारिता) विषय में पीएचडी अवार्ड हुई है। यह घोषणा आरडीवीवी के कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा के आदेश पर कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने की। 'कपिल देव प्रजापति' ने अपना पीएचडी शोध कार्य “कृषि नवाचारों के लोकव्यापीकरण में संचार प्रौद्योगिकी के प्रभाव का अध्ययन” (Study of the Impact of Communication Technology in Popularization of Agricultural Innovations) विषय पर प्रोफेसर (डॉ.) धीरेन्द्र पाठक के निर्देशन में पूरा किया है। उन्होंने कोरोनाकाल में 'डीडी किसान चैनल' के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट की गई जानकारियों का कृषि कार्य में इस्तेमाल व प्रभाव का अध्ययन किया है। 'कपिल देव प्रजापति' मध्यप्रदेश के ‘सागर’ जिले की ‘रहली’ तहसील के निवासी श्री कन्छेदी लाल प्रजापति (कृषक) व श्रीमति विमला प्रजापति (गृहणी) के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी यह उपलब्धि अपने माता-पिता को समर्पित की है।
वर्तमान में 'कपिल देव प्रजापति' माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के रीवा परिसर में सहायक प्राध्यापक (अतिथि) के रूप में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व वे एमसीयू के खंडवा व ग्वालियर परिसर में अध्यापन कार्य कर चुके हैं। ज्ञातव्य है कि 'कपिल देव प्रजापति' ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से जनसंचार विषय में ‘एमफिल’ किया है व डॉ हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर से पत्रकारिता एवं जनसंचार व हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की है। साथ ही वह पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में ‘नेट’ क्वालीफाइड भी हैं।उनकी इस उपलब्धि पर शोध निर्देशक डॉ धीरेन्द्र पाठक, आरडीविवि के शिक्षक डॉ. संजीव श्रीवास्तव, डॉ. प्रमोद पाण्डेय, डॉ. शैलेष कुमार चौहान, डॉ. मोहनिका गजभिए, जावेद खान, शोधार्थी संध्या शर्मा, वंदना रानी जोशी, प्रेरणा कैथवास, दीपांकर, अनूप जैन, तरूण सेन,
MCU रीवा परिसर के अकादमिक अधिकारी डॉ सूर्य प्रकाश,
प्रशासनिक अधिकारी डॉ बृजेन्द्र शुक्ला, डॉ संदीप भट्ट, डॉ सुनीत तिवारी, डॉ. विनोद दुबे, डॉ. अजीत मिश्रा, डॉ. आलोक पाण्डेय, डॉ. उमाशंकर पटेल, डॉ.प्रवेश, डॉ. रुचि सिंह बघेल, हर्ष तोमर, नीरज तिवारी, जयप्रकाश पटेल, तरूण त्रिपाठी, अपर्णा गोस्वामी सहित समेत समस्त रिश्तेदारों, मित्रों व परिचितों ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
![]() |
डॉ. सूर्य प्रकाश कपिल का मिष्ठान खिलाते हुए |
प्रशासनिक अधिकारी डॉ बृजेन्द्र शुक्ला, डॉ संदीप भट्ट, डॉ सुनीत तिवारी, डॉ. विनोद दुबे, डॉ. अजीत मिश्रा, डॉ. आलोक पाण्डेय, डॉ. उमाशंकर पटेल, डॉ.प्रवेश, डॉ. रुचि सिंह बघेल, हर्ष तोमर, नीरज तिवारी, जयप्रकाश पटेल, तरूण त्रिपाठी, अपर्णा गोस्वामी सहित समेत समस्त रिश्तेदारों, मित्रों व परिचितों ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।