जानिए, एनिमिया मुक्त भारत की जिला स्तरीय कार्यशाला में क्या हुआ
January 26, 2025
खण्डवा: एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में की गई। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान में सभी समाजसेवी संस्था, धर्मगुरु का सहयोग जरूरी है। महिलाओं एवं बच्चों को एनीमिया के प्रति जागरूक करें। साथ ही सभी को एनीमिया के संबंध में जानकारी दें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी जुगतावत ने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य हमारे देश को एनीमिया जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से मुक्त करना है। एनीमिया अथवा खून की कमी बीमारी की तरह दिखाई नहीं देता इसलिए इस पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है और न ही लोगों को इसके बारे में अधिक जानकारी है। एनिमिया मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत् स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों में 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सीरप पिलाई जाती है, और कक्षा 1 से 12 तक आयरन की गोली प्रति मंगलवार को खिलाई जाती है, ताकि बच्चों में आयरन की भरपाई हो सके। यूनिसेफ भोपाल से अनिल गुलाटी, पुष्पा अवस्थी एवं झिमली बरुआ द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयरन की कमी के कारण कमजोरी व उसे कैसे कम किया जायें के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी कर्मचारी एवं धर्मगुरुओ, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि को जनजागरुकता के लिए बताया कि आमजन को शरीर में खून की कमी का पता लगाने के लिए सरकारी अस्पताल, स्कूल और ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर निःशुल्क जांच को प्रोत्साहित करे। कार्यशाला में बताया कि आयरन और फोलिक एसिड की गोलियों और आयरन युक्त खाद्य पदार्थाे के सेवन को बढ़ावा दें। कृमि मुक्ति हेतु कृमिनाशक को प्रोत्साहित करें और उनसे अनुरोध किया कि आप भी समाज में इसकी जानकारी दें ताकि लोगों में जागरुकता आयें। इस दौरान सभी धर्मगुरुओं ने निक्षय मित्र बनकर टी.बी. मरीज को फूड बास्केट दिए।
कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा. संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी विक्रांत दामले,सिविल सर्जन डॉ.अनिरुद्ध कौशल,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रश्मि कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी पी.एस.सोलंकी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.अनिल तंतवार व जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अमित शर्मा रीजनल मानिटर सी सेम एम्स भोपाल, राहुल राठवे सलाहकार यूनिसेफ खंडवा, मोहन मालवीय सलाहकार यूनिसेफ भोपाल एवं सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, धर्मगुरु एवं विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा कार्यशाला में वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल से उपसंचालक डॉ. हिमानी यादव भी उपस्थित रहे।