मतदाता दिवस : अपना हक जानें, मतदान जरूर करें
लेखक: राहुल उपाध्याय
देशभर में आज यानी 25 जनवरी को 15वांं राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विशेषकर मतदाताओं को प्रोत्साहित करना, सुविधा प्रदान करना और उनका अधिकतम नामांकन करने से है। इस साल 15वांं मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष मतदाता दिवस का विषय है- ”नथिंग लाइव वोटिंग, आई वोट फोर श्योर” है. हम सबका संवैधानिक अधिकार और दायित्व है कि हम सब दृढ़ संकल्पित होकर अपने वोट का सही तरीके से कहीं भी वोट डाल सकते हैं, चाहे भले ही हम किसी भी जाति धर्म या संप्रदाय के हो, हमें अपने अधिकारों से वंचित नहीं रहना चाहिए, क्योंकि इसका हमें संवैधानिक अधिकार प्राप्त है. वहीं इस अवसर पर ग्राम सभा के मुखिया को चाहिए कि ग्रामीण छात्र-छात्राओं को बताएं कि वोट का संवैधानिक महत्व व दायित्व अधिकार कितना है. वहीं उन्हें चाहिए कि मतदाता जागरूकता अभियान व्यापक पैमाने पर चलाएं, ताकि लोग वोट के प्रति अपने संवैधानिक अधिकारों को जान सके. मतदान एक ऐसा अधिकार है कि वह लोकतंत्र का भाग्य विधाता बनाता है. ऐसे में इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपने वोट डालने के अधिकारों को जाने समझे और देश की भागीदारी में अपना हाथ बढ़ाएं।