76 वा गणतंत्र दिवस : मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित
January 26, 2025
खंडवा : - मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिला समन्वयक श्री जगदीश पटेल के निर्देशन और ब्लॉक समन्वयक श्री राजकुमार मालाकार जी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गायत्री मंदिर में झंडा वंदन किया और गणतंत्र दिवस की उपयोगिता पर चर्चा की महापुरुषों को याद किया गया और देश भक्ति गीत विद्यार्थियों द्वारा गाए गए। सतत विकास के लक्ष्यों के संबंध में भी चर्चा की गई। साथ ही,मंदिर परिसर की सफाई कर श्रमदान किया गया।
इस अवसर पर मैटर्स आशीष पटेल, दिलावर सोनरिश, राहुल राठवे, लालू सिंह सोलंकी, एवं विद्यार्थी भारती सांवले, डॉली मौर्य, विजयलक्ष्मी अंकले, गौरव दफ्तरी, दीपक तोमर, लोकेश सारवन, अनुज तेजी, कुलदीप सारवन संजय भलराय, निर्मला पटेल आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह आयोजन मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं को देश के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाना है।
Tags