माँ नर्मदा संरक्षण के लिए युवा पीढ़ी को
आगे आना होगा
नर्मदा राजपिपला/गुजरात: माँ नर्मदा के संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज के लिए एक नया संदेश लेकर निकली माँ नर्मदा पर्यावरण संरक्षण संभावना यात्रा चतुर्थ दिवस में गुजरात प्रदेश के नर्मदा जिले में राजपिपला पहुंची। जहाँ पर लोकप्रिय विधायक डॉ. दर्शना बहन देशमुख, भरूच सांसद मनसुख भाई वसावा, भाजपा नेता निकुंज पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष भीमसिंग नालियां, बड़ौदा के उद्योगपति धर्मेश पाड़िया व नगर के व्यापारी, किसानों, युवाओं ने भाजपा नगर कार्यालय पर यात्रा का भव्य स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर यात्री अरविन सारण ने यात्रा का उद्देश्य व इसके जनजागरण के बारे मे जानकारी दी। प्रहलाद शर्मा ने आगे की योजनाओं की जानकारी दी।
इस यात्रा के प्रभारी राजा मलगाया निमाड़ ने बताया कि यह यात्रा का उद्देश्य बहुत ही अद्भुत है। माँ नर्मदा की परिक्रमा पैदल यात्री के रूप में अनेक लोग करते हैं, यह हमारे धर्म और संस्कृति की आस्था का केंद्र है। परंतु हम देख रहे हैं कि, किस प्रकार से माँ नर्मदा के आसपास प्रदूषण बढ़ रहा है। एक बड़े स्तर पर पेड़ों की कटाई हो रही है। क्या हम उसके संरक्षण को लेकर आगे आ रहे हैं बिल्कुल भी नहीं? युवाओं को आगे आना होगा, जिससे एक बड़े स्तर पर हम माँ नर्मदा के संरक्षण को लेकर काम कर सके और अपने-अपने क्षेत्र में पर्यावरण को संरक्षण कैसे किया जा सकता है। इस पर काम करने की आवश्यकता है। यह यात्रा नर्मदा तटीय 18 जिलों से होकर गुजरेगी व समापन 23 जनवरी 2025 को हंडिया जिला हरदा मध्य प्रदेश में होगा। जिसमें केंद्र सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके व पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले चिंतनशील वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में होगा।