उदय सामाजिक विकास संस्था द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम
December 30, 2024
खण्डवा: - उदय सामाजिक विकास संस्था द्वारा ग्राम धरमपुरी, शिवना व सिरपुर में आयोजित सिलाई, कड़ाई, बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त की गई बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इस वर्ष 70 बालिकाओं ने सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त किया था। संस्था द्वारा सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन 2012 से किया जा रहा है जिसमें ज्यादातर ड्राप आउट बालिकाएं व महिलाओं को सिलाई, कड़ाई, हस्तकला सिखाई जाती है जिससे कि वह स्वयं का रोजगार प्राप्त कर सके । अब तक 700 बालिकाओं ने सिलाई, कड़ाई, बुनाई, कुकिंग, हस्तकला का कार्य सिखा जिनमे से 300 से अधिक बालिकाएं घर पर सिलाई का कार्य कर स्वयं का रोजगार कर रही है। इसके साथ ही संस्था द्वारा इन बालिकाओं को कंप्युटर व ड्राप आउट बालिकाओं को आगे पढ़ाई करवाई जा रही व सिरपुर में सिलाई बालिकाओं के लिए होस्टल सुविधा भी उपलब्ध है। तीन सिलाई केंद्रों में आसपास के 70 गांवों से बालिकाओं व गृहणियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सिलाई का महत्व,शिक्षा,माता पिता का सम्मान,स्वयं की सुरक्षा,कानूनों की जानकारी व कई केसों के उदाहरण देकर बालिकाओं को ग़लत कामों से दूर रहने व अपने माता पिता का विश्वास बनाए रखने के लिए समझाया गया। तीनों सिलाई केंद्र की सिलाई टीचरो द्वारा अपने अनुभव व्यक्त किए गए तथा जो बालिकाएं स्वयं का रोजगार कर रही है उन्हें सम्मानित किया गया जिससे अन्य सभी के बालिकाओं को भी प्रेरणा मिली। अतिथियों के माध्यम से जिन बालिकाओं ने इस वर्ष सिलाई सीखी है उन्हें प्रमाण पत्र वितरित करवाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन स्टॉप सेंटर प्रभारी,प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, यूनिट डायरेक्टर, स्टाफ व बालिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन कार्यकर्ता प्रवीण सांवले ने किया व तबस्सुम खान द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।